मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CBSE 12th Result 2022: अदिति ने हासिल किए 97.8 अंक, रिजल्ट से स्टूडेंट्स के चेहरे खिले

By

Published : Jul 22, 2022, 6:39 PM IST

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022 ) जारी कर दिया है. 13 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. इस साल 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. वहीं भोपाल की छात्रा अदिति अग्रवाल ने 97.8 फीसदी अंक हासिल किया है. (Bhopal student Aditi Agarwal scored 97 percent)

CBSE 12th Result 2022
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022

भोपाल।सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE 12th Result 2022) के 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया. राजधानी भोपाल में कार्मल काॅनवेंट स्कूल की अदिति अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत हासिल किए. 2 साल कोरोना के बाद बदले हुए पैटर्न से हुए परीक्षा का जब रिजल्ट आया तो स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे. स्टूडेंट्स ने बेहतर रिजल्ट के लिए अपने पेरेंट्स को श्रेय दिया और कहा कि उनके टीचर्स ने भी उनके लिए खूब मेहनत की. ऑनलाइन क्लासेस होने के बाद भी टीचर्स ने उन्हें परेशानी नहीं आने दी.

भोपाल की छात्रा अदिति अग्रवाल ने 97 फीसदी अंक हासिल किए

अदिति ने हासिल किए 97.8 फीसदी अंक:इस साल 12वीं परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. इस परीक्षा में देश भर में कक्षा 12वीं में कुल 14,54,370 छात्र शामिल हुए हैं. भोपाल के 80 सीबीएसई स्कूलों के लगभग आठ हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. राजधानी के अरेरा काॅलोनी इलाके में रहने वाली 12वीं की छात्रा अदिति अग्रवाल ने 97.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं. काॅर्मल कांवेंट की स्टूडेंट्स अदिति का 12वीं में ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट था. अदिति के मुताबिक कोरोना के दो साल पढ़ाई ऑनलाइन होने के बाद भी उनके टीचर्स ने उन्हें पढ़ाई में परेशानी नहीं आने दी. डाउट होने पर रात में भी बेझिझक काॅल कर लेते थे. अदिति अब यूके की लीड्स यूनिवर्सिटी से मीडिया एंड कम्प्युनिकेशन में आगे की पढ़ाई करेंगी. उन्होंने वहां एडमिशन ले लिया है.(Bhopal student Aditi Agarwal scored 97 percent)

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, इंदौर की पुनीत कौर 99 प्रतिशत हासिल कर बनीं शहर टॉपर

उत्‍तीर्ण विद्यार्थियों के चेहरे खिले:सेंट जोसेफ स्कूल के पीसीएम सब्जेक्ट के स्टूडेंट अधीश दुबे ने 96.6 परसेंट प्राप्त किए हैं. अधीश के मुताबिक उनके लिए उनकी मां ने खूब मेहनत की और उन्हें पूरा सपोर्ट किया. "मैं रात में पढ़ता और मां मेरे साथ जागती रहती थीं." काॅमर्स सब्जेक्ट में 96 परसेंट लाने वाली अनुष्का बडकुल अपने रिजल्ट से बेहद खुश हैं. वे कहती हैं कि कोरोना की वजह से दो साल स्कूल नहीं खुले, लेकिन स्कूल से टीचर्स का खूब सर्पोट मिला. अपने आगे की प्लानिंग के बारे में वे बताती हैं कि वे साइक्लाॅजिस्ट बनना चाहती हैं. (CBSE class 12th result 2022 Declared)

ABOUT THE AUTHOR

...view details