मध्य प्रदेश

madhya pradesh

BJP Feedback Meeting Bhopal: 2023 के रण की तैयारी, जानिए बीजेपी नेताओं के दावे और वादे

By

Published : Nov 26, 2021, 5:06 PM IST

BJP Feedback Meeting Bhopal
बीजेपी कार्यसमिति बैठक ()

भोपाल में बीजेपी की फीडबैक बैठक चल रही है. नजर 2023 पर है. फीडबैक के (BJP Feedback Meeting Bhopal) आधार पर उसी की रणनीति बन रही है.(bjp planning 2023 election mp) विधायकों, मंत्रियों से वन-टू-वन संवाद चल रहा है.

भोपाल। आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी ने दो दिवसीय विधायकों की फीडबैक बैठक (BJP Feedback Meeting Bhopal)बुलाई है, जिसमें बड़े पदाधिकारी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायकों और मंत्रियों से संवाद कर रहे हैं. संभागवार एक-एक विधायक और मंत्री से (bjp planning 2023 election mp)संवाद हो रहा है.

2023 के रण की तैयारी, जानिए बीजेपी नेताओं के दावे और वादे

बंगाल पर चुप कैलाश

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी कार्यसमिति में पहुंचे, लेकिन सवालों से बचते नजर आए. कैलाश विजयवर्गीय को बंगाल की जिम्मेदारी दी गई थी. बंगाल में कई बीजेपी विधायक टीएमसी का दामन थाम चुके हैं. इसे लेकर सवाल पूछा गया तो कैलाश विजयवर्गीय चुप रहे.

बीजेपी हमेशा चुनाव के लिए तैयार

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी कभी भी चुनाव का इंतजार नहीं करती. साल भर वह जनता के बीच मैदान में दिखाई देती है. इसी वजह से पार्टी नहीं बल्कि जनता ही चुनाव लड़ती है. जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस मैदान में नहीं दिखाई देती. (bjp feedback meeting leaders bayan mp)उनके नेता दर्शन देने आते हैं और फिर चले जाते हैं.

बच्चों के स्कूल खोलना सही कदम

एक तरफ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. केंद्र सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट कर दिया है. स्कूलों में छात्रों की रेगुलर क्लास लगने लगी है. इस पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है, कि आखिर कब तक बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाते रहेंगे. मंत्री परमार का कहना है कि सिर्फ कुछ लोग ही बच्चों को स्कूल भेजने का विरोध कर रहे हैं. ज्यादातर लोग इसके समर्थन में हैं. (bjp working committee meeting)

जो नाम तलवार के दम पर रखे, वे बदले जाएं

बेबाक बोलने के लिए पहचाने जाने वाले वाले पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का कहना है कि जगहों के नाम बदलने का विवाद ही गलत है. जगहों या इमारतों के नाम जरूर बदलने चाहिए. वह इसलिए बदलना चाहिए कि आक्रांताओं ने अपना नाम अमर करने के लिए तलवार के दम पर खुद के नाम लिखवाए. लेकिन अब वक्त बदल गया है . साथ ही उन्होंने ये यह भी कहा कि हर जगह का नाम बदलना सही मांग नहीं है.

2023 पर नजर

मीटिंग के एजेंडे के बारे में पूछने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कई राजनीतिक प्रस्ताव आएंगे. साथ ही आदिवासियों के लिए गौरव दिवस मनाया गया, उस पर भी चर्चा होगी. साथ ही आने वाले महीनों में बीजेपी क्या करने वाली है, इस पर भी रणनीति बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details