मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal Traffic Diversion: बीजेपी निकालेगी 3 बजे से तिरंगा यात्रा, भोपाल में इन रुट्स पर जानें से पहले चेक करें डायवर्जन

By

Published : Aug 10, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 2:10 PM IST

MP की राजधानी भोपाल में बुधवार को दोपहर 03 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीजेपी द्वारा तिरंगा वाहन रैली निकाली जाएगी. जिसको लेकर यातायात पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए है. विभाग द्वारा रैली मार्ग पर यातायात दबाव के मद्देनजर वैकल्पिक मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. (Bhopal Traffic Diversion)

Route divert to alternate routes in Bhopal
भोपाल में वैकल्पिक मार्गों पर रूट डायवर्ट

भोपाल। राजधानी में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा पॉलिटेक्निक चौराहा से शोर्य स्मारक तक तिरंगा वाहन रैली आज दोपहर 03 बजे से निकाली जाना प्रस्तावित है. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे. वाहन रैली मार्ग पर लगभग 3 बजे से यातायात दबाव अधिक रहेगा. (Bhopal Traffic Diversion) सुरक्षित यातायात दृष्टिकोण से वाहन रैली निकाले जाने के दौरान यातायात पुलिस द्वारा मार्गों का डायवर्जन प्लान जारी किया गया है.

इन रास्तों से निकलेगी तिरंगा यात्रा: पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, टीटी नगर तिराहा, अपेक्स बैंक तिराहा, अंकुर स्कूल तिराहा, लिंक रोड नंबर-1, 1250 चौराहा, व्यापम चौराहा होकर शोर्य स्मारक तक. भारत माता चौराहा से स्मार्ट रोड़ होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा तक मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा. भारत माता चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन करने वाले सभी वाहन भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

आजादी का अमृत महोत्सव: महानदी में नाव पर तिरंगा यात्रा

इस प्रकार रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: रेतघाट, कमलापार्क से पॉलिटेक्निक चौराहा होकर भारत माता चौराहा की ओर आने वाला मार्ग बंद रहेगा. रेतघाट, कमलापार्क से पॉलिटेक्निक चौराहा होकर मछली घर एवं रोशनपुरा की ओर आवागमन जारी रहेगा. रेतघाट, किलोल पार्क तिराहा से भारत माता चौराहा की ओर जाने वाले वाहन भारत भवन, आकाशवाणी, आठ बंगला होकर जनजाति संग्रहालय होते हुए भारत माता चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे. वाहन रैली प्रारंभ होने पर माता मंदिर से रोशनपुरा की ओर आने वाले वाहन अटल पथ बुलेवार्ड स्ट्रीट होकर जवाहर चैक की ओर आवागमन कर सकेंगे. वाहन रैली लिंक रोड़ नंबंर-1 पर आने के समय लिंक रोड़ नंबर-2 से आवागमन करेंगे. (Bhopal Traffic Diversion)

यातायात पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर: वाहन रैली शोर्य स्मारक आगमन पर यातायात वल्लभ भवन रोटरी से व्यापम चौराहा के बीच आवागमन बंद रहेगा. वल्लभ भवन से व्यापम चौराहा तक आवागमन करने वाले सभी वाहन वल्लभ भवन से डीबी माॅल, बोर्ड ऑफिस चौराहा, व्यापम चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे. आम जनता से अनुरोध है कि, यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें.

Last Updated :Aug 10, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details