मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंडला में होगा जनजातीय गौरव दिवस का समापन, CM Shivraj होंगे शामिल, करोड़ों की देंगे सौगात

By

Published : Nov 21, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 10:48 PM IST

जनजातीय गौरव दिवस सप्ताह (Janjatiya Gourav Diwas Saptah) का समापन सोमवार को मंडला में होगा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) जिले को करोड़ों की सौगात भी देंगे.

janjatiya gourav diwas saptah closing ceremony
जनजातीय गौरव दिवस का समापन

भोपाल (Bhopal News)।जनजातीय गौरव दिवस सप्ताह (Janjatiya Gourav Diwas Saptah) का समापन सोमवार को मंडला में होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) यहां के हितग्राहियों को सौगात देंगे. इसके साथ ही राज राजेश्वरी किला वार्ड में शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए वह भूमिपूजन भी करेंगे.

जनजातीय गौरव दिवस सप्ताह का समापन
शिवराज सिंह चौहान सोमवार को मंडला पहुंचेंगे. यहां वह सम्मेलन में मुख्यमंत्री गोंड राज वंश के राजाओं को सम्मान व्यक्त करेंगे. कार्यक्रम में गोंड, बैगा सहित मंडला जिले की सभी प्रमुख जनजातियों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर जनजातीय जीवन संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी. गोंडी पेंटिंग और स्थानीय कलाकार जनजातीय जीवन को दिखाने वाली कलाकृति का प्रदर्शन भी करेंगे.

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली होगी लागू, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

मंडला को मिलेगी करोड़ों की सौगात
मंडला में सीएम शिवराज सिंह चौहान भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. छह गावों के 148 बैगा परिवारों को पट्टा, वन अधिकार के तहत 123 गांवों को 11,310 हेक्टेयर के समुदायिक वन अधिकार पत्र और अन्य अधिकार दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री जनजातीय महिला स्वसहायता समूह को 10 करोड़ का ऋण और 5000 जनजातीय परिवारों को बांस के पौधे भी देंगे.

Last Updated : Nov 21, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details