झारखंड

jharkhand

छऊ नृत्य से मां दुर्गा की आराधना, मोहित हो गए लोग, देखें वीडियो

By

Published : Oct 4, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

लोहरदगा: नवरात्रि का त्योहार अपने अलग-अलग रूप, अपनी अलग उमंग, अपने उत्साह और खुशियों के एक अलग तस्वीर को लेकर जाना जाता है. नवरात्रि का अर्थ ही खुशी, उन्नति, प्रगति और समृद्धि है(durga puja in lohardaga ). नवरात्रि के मौके पर लोहरदगा में शहर के दुर्गा बाड़ी में एक खास नृत्य का आयोजन किया गया. यूं तो यह नृत्य काफी चर्चित और विश्व विख्यात है, परंतु लोहरदगा में इसके आयोजन ने लोगों को मोहित कर दिया. लोग खींचे चले आए. कई घंटे तक इस नृत्य का आनंद लिया. इस नृत्य के माध्यम से माता की आराधना भी की गई(Worship of Maa Durga through Chhau dance). छऊ नृत्य को लोग देख कर आनंदित हुए. शहर के दुर्गा बाड़ी में आयोजित नृत्य में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मोहित कर दिया. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ध्वनि के साथ इनके अभिनय और नृत्य ने एक अलग ही संस्कृति, सभ्यता और परंपरा का बोध कराया. दुर्गा बाड़ी में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति इस पूजा, अनुष्ठान, इस नृत्य को देखकर मोहित हो गया था. कार्यक्रम में आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों की भी उपस्थिति रही. प्रत्येक व्यक्ति कार्यक्रम में अपने आप को सहभागी पाकर धन्य समझ रहा था. छऊ नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को कई घंटे तक बांधकर रखा. कलाकारों ने अपने अभिनय और नृत्य के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने का काम किया.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details