झारखंड

jharkhand

धनबाद में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 4:04 PM IST

Rain in Dhanbad

धनबाद: चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर झारखंड में भी दिख रहा है. देश की कोयला राजधानी धनबाद में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. यही हाल पूरे कोयलांचल का है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा पूरे जिले में बारिश के साथ-साथ 80 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. जिले में सुबह से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों की हालत भी खराब है. सड़क पर बाइक चलाते और पैदल चलते लोग नजर नहीं आ रहे हैं. सिर्फ जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से निकल रहे हैं. लोग बारिश को लेकर काफी परेशान हैं. बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है. बेवजह घर से न निकलने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details