झारखंड

jharkhand

VIDEO: पलामू सांसद ने लोकसभा में उठाया इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर का मामला

By

Published : Jul 20, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में गढ़वा के भवनाथपुर में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के मामले को उठाया. यह क्लस्टर राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्य (NICDC) के तहत अमृतसर कोलकाता प्रोजेक्ट का हिस्सा है. यह कलस्टर भवनाथपुर के सेल के 1180 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाना है. लोकसभा में बोलते हुए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि गढ़वा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने का प्रस्ताव है. पूरे मामले में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्य के मुख्य कार्य पदाधिकारी व प्रबंध निदेशक ने गढ़वा डीसी को पत्र लिखकर छह बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी. लोकसभा में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पूरे मामले पर गढ़वा डीसी ने रिपोर्ट समर्पित कर दिया है. उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना से झारखंड के बुनियादी ढांचे में परिवर्तन होगा और राज्य के विकास में इसका बड़ा योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा आकांक्षी जिलों की सूची में है. इस तरह के प्रोजेक्ट से गढ़वा आकांक्षी जिलों की सूची से बाहर निकलेगा. उन्होंने कहा कि मामले में केंद्र सरकार झारखंड सरकार से बातचीत कर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना के लिए पहल करें.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details