झारखंड

jharkhand

नवमी की देर रात तक भक्त करते रहे माता के दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद

By

Published : Oct 5, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

खूंटी: जिले में दुर्गा पूजा भक्तिभाव और पूरे उत्साह के साथ की जा रही है (Navmi 2022 Celebration in Khunti). खूंटी शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से आए भारी संख्या में ग्रामीणों ने माता के दर्शन किये. जिले में बने इको फ्रेंडली पूजा पंडालों का निर्माण भक्तों की आस्था और उत्साह को दोगुना कर देता है. खूंटी मुख्य सड़क मार्ग पर आकर्षक विद्युत सज्जा आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. लाल गुलाबी हरे पीले रंगों की विद्युत सज्जा ने दुर्गा पूजा में शामिल भक्तों के उत्साह को दुगुना कर दिया. खूंटी के सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में बंगाल के कारीगरों ने बांस की कारीगरी से पंडाल का निर्माण किया. जबकि भगत सिंह चौक स्थित पूजा पंडाल में भी बंगाल के कारीगरों की कारीगरी से माताजी के दरबार को आकर्षक बनाया गया जिससे लोग खिंचे चले आए. नवमी की देर रात बढ़ते भीड़ को लेकर खूंटी ऊपर चौक, नीचे चौक, तोरपा और कर्रा रोड में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के भी इंतजाम किए थे.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details