झारखंड

jharkhand

Clash in Koderma: सार्वजनिक खेल मैदान में बोर्ड लगाने पर विवाद, पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत

By

Published : Jun 11, 2023, 8:19 AM IST

कोडरमा

कोडरमा के डोमचांच में सार्वजनिक खेल मैदान के मुख्य द्वार पर बोर्ड लगाने का विरोध शुरू हो गया है. मसनोडीह दुर्गा पूजा समिति द्वारा खेल मैदान के मुख्य द्वार पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर सार्वजनिक खेल मैदान का बोर्ड लगाया जा रहा था. लेकिन जैसे ही इसकी भनक भू माफियाओं को लगी भू-माफिया मौके पर पहुंचे और बोर्ड लगाने का विरोध किया. लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भू-माफियाओं की एक न सुनी और खेल मैदान के मुख्य द्वार पर बोर्ड लगा दिया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं और भू-माफियाओं द्वारा जमकर हंगामा होता रहा. इसकी सूचना मिलने पर डोमचांच पुलिस हंगामा स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की. खेल मैदान पर बोर्ड लगाने का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति सदस्य बबन मेहता ने कहा कि यह खेल मैदान हमारे दादा जमाना से है. जिसमें इलाके के बच्चे क्रिकेट, फुटबॉल एवं कबड्डी खेला करते हैं साथ ही विभागीय कार्य के लिए इस खेल मैदान का उपयोग होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर भू माफियाओं को खेल मैदान पर काबिज नहीं होने देंगे. वहीं खेल मैदान के समर्थन में माले नेता राजेंद्र मेहता ने कहा कि खेल मैदान के समर्थन में पूरी पार्टी खड़ी है. उन्होंने बताया कि न्याय की लड़ाई में वो इस मैदान के पक्ष में इलाके के भू माफियाओं के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details