झारखंड

jharkhand

चाईबासा में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, पीएलजीए का वर्षगांठ मनाने का किया आह्वान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 1:26 PM IST

Naxalites put up posters at many places. चाईबासा में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. पुलिस ने कई इलाकों में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें प्रशासन को खुली चुनौती दी गई है.

Naxalites put up posters at many places
Naxalites put up posters at many places

चाईबासा: राज्य के विभिन्न जिलों में नक्सली लगातार पोस्टरबाजी कर अपनी धमक दिखा रहे हैं. इस बार कोल्हान इलाके में पोस्टरबाजी की गई है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा की ओर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने रविवार की देर रात बैनर और पोस्टर लगाए हैं. नक्सलियों की पोस्टरबाजी करने की घटना की जानकारी होने के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं. साथ ही बैनर और पोस्टर की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई.

नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कीः मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार की देर रात सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा की ओर कई जगहों पर बैनर और पोस्टरबाजी की है. बैनर पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 23 वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है.

पोस्टर में प्रशासन को दी चुनौतीः इसके साथ ही नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा है कि कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ का एफओबी कैंप जब तक रहेगा तब तक माओवादी के बुबी ट्रैप भी रहेंगे. उनका प्रतिरोध जारी रहेगा. पोस्टर में पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवक और युवती की भर्ती करने, जनाधार को बढ़ाने, पार्टी पीएलजीए एवं क्रांतिकारी जन कमेटी का निर्माण व मजबूत करने की बात लिखी गई है.

पुलिस ने जब्त किए पोस्टरः माओवादियों से मुक्त करने के बहाने अर्धसैनिक और पुलिस द्वारा कोल्हान की आदिवासी जनता पर थोपे गए अन्यायपूर्ण युद्ध के खिलाफ जन प्रतिरोध को तेज करने सहित अन्य बात लिखी गई है. वहीं पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने इलाके में लगे सारे पोस्टर और बैनर जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details