ETV Bharat / state

लंबी चुप्पी के बाद गिरिडीह में नक्सलियों की चहल कदमी, जगह-जगह चिपकाया पोस्टर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 11:03 AM IST

Naxalites pasted posters in Giridih
Naxalites pasted posters in Giridih

Naxalites pasted posters in Giridih पुलिस और सुरक्षा बल की चौकसी से बैकफुट रहे नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की फिराक में हैं. इसी उद्देश्य से गिरिडीह में नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी की गई है.

गिरिडीहः लंबी समय के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. नक्सलियों ने जिले के पीरटांड प्रखंड इलाके में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. पोस्टरबाजी हरलाडीह और चिरकी के इलाके में की गई है.

संभवतः मंगलवार की देर रात को पोस्टर चिपकाया गया, जिसे अहले सुबह पुलिस द्वारा उखाड़ दिया गया है. पोस्टर में पुलिसिया जुल्म-अत्याचार को मुंहतोड़ जवाब देने की बात लिखी गई है. इसके अलावा कई तरह की बातें लिखी गई हैं. यहां बता दें कि आगामी 22 दिसंबर को नक्सलियों द्वारा बंद की घोषणा की गई है. इस पोस्टरबाजी को इसी बंदी की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. इधर पोस्टर चिपकाने की सूचना के बाद से जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर क्षेत्र में सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है.

गौरतलब है कि गिरिडीह का पीरटांड और पारसनाथ की तराई वाला इलाका नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाना रहा है. यहां नक्सलियों की चहल कदमी रहती है. हालांकि पिछले कुछ वर्ष से पुलिस की कार्रवाई और हाल के दिनों में एसपी दीपक के नेतृत्व में नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किए जाने के बाद से नक्सली बैकफुट पर रहे हैं.

मिसिर - अनल का है इलाकाः यहां यह भी बता दें कि पीरटांड प्रखंड भाकपा मावोवादी के बड़े नेता और एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा, अनल ऊर्फ पतिराम मांझी का गृह क्षेत्र है. इस इलाके से सटे हुए क्षेत्र में विवेक का भी घर है. जबकि अजय महतो समेत आधा दर्जन से अधिक मोस्ट वांटेड नक्सली का भी इसी क्षेत्र में मकान है.

ये भी पढ़ेंः चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, मौके से मिला एक आईईडी बम को किया नष्ट

ये भी पढ़ेंः नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त करने में सफल हुए सुरक्षाबल, अंतिम चरण में लड़ाई: हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ेंः चतरा में भाकपा माओवादी संगठन का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार, नक्सली की निशानदेही पर दो शक्तिशाली केन बम बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.