झारखंड

jharkhand

Jamshedpur ACB Action: चक्रधरपुर आरईओ कार्यालय का लेखा लिपिक रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, एग्रीमेंट करने के एवज में मांगे थे 1 लाख 40 हजार

By

Published : Aug 2, 2023, 6:09 PM IST

चक्रधरपुर के आरईओ कार्यालय का अकाउंट्स क्लर्क घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है. एसीबी जमशेदपुर की टीम ने छापेमारी कर घूसखोर क्लर्क को गिरफ्तार किया है. ठेकेदार से एग्रीमेंट करने के एवज में क्लर्क घूस मांग रहा था.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-August-2023/jh-wes-01-acb-team-caught-the-accounts-clerk-of-rural-works-department-circle-chakradharpur-red-handed-taking-1-lakh-40-thousand-bribe-taken-to-jamshedpur-image-jh10021_02082023160342_0208f_1690972422_631.jpg
Accounts Clerk Arrested Red Handed Taking Bribe

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर आरईओ कार्यालय का लेखा लिपिक रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है. जमशेदपुर एसीबी की टीम ने आरईओ कार्यालय चक्रधरपुर के लेखा लिपिक सरोज कुमार को 1 लाख 40 हजार रुपए रिश्वत लेते बुधवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. वहीं एसीबी की कार्रवाई से आरईओ विभाग में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-Murder In Chaibasa: पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर पुत्र को उतारा मौत के घाट, पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार

सड़क निर्माण के लिए एग्रीमेंट करने के एवज में ठेकेदार से मांगी थी रिश्वतः बताया जाता है कि मनोहरपुर में डुबली पंचायत के गांव गोप टोला में देवेंद्र मांझी चौक से मदन गोप के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का कार्य होना था. सड़क निर्माण के कार्य के लिए टेंडर हुआ था, लेकिन किसी कारणवस उसका एग्रीमेंट नहीं हुआ था. सड़क निर्माण के लिए एग्रीमेंट करने के एवज में मंझारी के ठेकेदार अविनाश कुमार सिरका से लेखा लिपिक सरोज कुमार एक लाख, 40 हजार रुपए घूस मांग रहा था. इस पर ठेकेदार ने असमर्थता जाहिर की थी. जिसपर लेखा लिपिक ने ठेकेदार पर दबाव बनाया और कहा कि जब तक पैसा नहीं देंगे, तब तक एग्रीमेंट नहीं होगा.

ठेकेदार ने की थी एसीबी से शिकायतःइसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत जमशेदपुर एसीबी से की थी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने एक टीम का गठित की. टीम ने जाल बुना और ठेकेदार को रिश्वत की रकम लेकर कार्यालय पहुंचने को कहा. ठेकेदार रिश्वत की रकम लेकर चक्रधरपुर आरईओ कार्यालय पहुंचा और लेखा लिपिक सरोज कुमार को 1 लाख, 40 हजार रुपए रिश्वत दी. जैसे ही लेखा लिपिक सरोज कुमार ने रिश्वत की रकम ठेकेदार से लिया, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

लेखा लिपिक को एसीबी ले गई जमशेदपुरः जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम लेखा लिपिक सरोज कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर ले गई है. जहां आरोपी लेखा लिपिक से पूछताछ चल रही है. बताते चलें कि लेखा लिपिक सरोज कुमार ने फरवरी 2023 में ही आरईओ कार्यालय चक्रधरपुर में योगदान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details