झारखंड

jharkhand

सिमडेगा: बालू डिपो को प्रशासन ने किया सील, ये है वजह

By

Published : Nov 19, 2020, 12:12 PM IST

सिमडेगा के बानो प्रखंड के हथनन्दा में केशव साहू के बालू डिपो को प्रखंड प्रशासन ने सील कर दिया है. कागज अपूर्ण होने के कारण यह कार्रवाई की गई.

बालू डिपो सील
बालू डिपो सील

सिमडेगा: बानो प्रखंड के हथनन्दा में केशव साहू के बालू डिपो को प्रखंड प्रशासन ने सील कर दिया है. अंचलाधिकारी मनिन्द्र भगत ने बताया कि डिपो के कागजात जांच में अपूर्ण पाये गये हैं. इसलिए जांच पूरी होने तक उसे सील किया गया है.

यह भी पढ़ेंःछठ को लेकर फलों के बाजार में दिखी रौनक, खरीदारी में जुटे लोग

जांच के बाद अगर कागजात सही पाया जाएगा तो उसे फिर से बिक्री की परमिशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कागजात जांच होने तक यहां से बालू की बिक्री बंद रहेगी. इस मौके पर बीडीओ यादव बैठा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार एवं पुलिस जवान उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details