झारखंड

jharkhand

Sahibganj Crime News: गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले को पुलिस ने दबोचा, मामले की छानबीन जारी

By

Published : Jul 25, 2023, 8:05 AM IST

साहिबगंज में गोलीबारी कर आतंक का माहौल बनाने वाले अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है. इस मामले में पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.

Sahibganj Crime News
साहिबदंज गोलीबारी घटना में युवक गिरफ्तार

साहिबगंज: शनिवार (22 जुलाई) की देर शाम को छोटा पंचगढ़ में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी है. उन्होंने बताया कि जिरवाबाड़ी ओपी अंतर्गत छोटा पंचगढ़ में दो पक्षों के बीच झड़प होने और गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल कुमार राय नामक शख्स को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:साहिबगंज पुलिस को मिली मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता, 51 फोन के साथ दो गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला:जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के जयप्रकाश नगर सकडोगढ़ निवासी मनीष कुमार गौड़ ने गोलीबारी की घटना को लेकर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन दिया. मनीष कुमार ने बताया कि किराए के मकान में रहता हूं और मेरे ही पड़ोस का रहने वाला विशाल राय 8 से 10 लोगों के साथ आया और अचानक गाली गलौज करते हुए आठ से नौ राउंड फायरिंग करते हुए भाग गया. मनीष कुमार ने बताया कि विशाल मकान खाली कराने के लिए हमेशा हम लोगों पर दबाव बनाते रहता है. कुछ दिन पहले भी मनीष का विशाल राय के साथ विवाद हुआ था.

दहशत का माहौल:गौरतलब है कि जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र छोटा पंचगढ़ सहदेव टेंट हाउस के गली में कुछ युवकों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. बताया जा रहा है की आठ से नौ राउंड फायरिंग की गई थी. इधर गोलीबारी की घटना से जिरवाबाड़ी क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले से संबंधित छानबीन में जुट गए. पुलिस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details