झारखंड

jharkhand

सीएम हेमंत सोरेन आज लॉन्च करेंगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण, जरुरतमंदों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 7:00 AM IST

CM Hemant Soren will launch Sarkar Aapke Dwar 3 सीएम हेमंत सोरेन आज साहिबगंज के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे और फिर पाकुड़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

CM Hemant Soren
CM Hemant Soren

रांची:सीएम हेमंत सोरेन आज साहिबगंज में अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट के गोपलाडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे पाकुड़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू कर रहे हैं. इसकी शुरुआत साहिबगंज के बरहेट से की जा रही है. इस योजना के तहत राज्यभर के 4,351 पंचायतों और 50 वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे, जो 26 दिसंबर 2023 तक चलेंगे. इन शिविरों में वंचित जरूरतमंदों को लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा.

हेमंत सोरेन सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर यह योजना शुरू की गई थी और ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने और जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की पहली को अपार सफलता मिली थी. इसके बाद तीन साल पूरे होने पर दो चरणों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अब जब हेमंत सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं तो एक बार फिर से उनकी सरकार ने इस कार्यक्रम को शुरु किया है.

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री का विशेष शिविर होगा, जिसमें लाभान्वितों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसमें साइकिल के लिए छात्र-छात्राओं को नकद हस्तांतरण, सिंचाई कूप संवर्धन, रोजगार सृजन, पशुधन विकास, और अबुआ बीर दिशोम अभियान के अंतर्गत वन पट्टों का वितरण शामिल है.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में नई और पूर्व से संचालित योजनाओं का लाभ भी मिलेगा, जैसे कि अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, सर्वजन पेंशन योजना, और सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details