झारखंड

jharkhand

TOP10@7PM: ईडी और केंद्र के खिलाफ एक बार फिर से महाजुटान की तैयारी में झामुमो, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 15, 2022, 7:04 PM IST

बाली में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी का संबोधन, कहा- 'इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा', राज्य स्थापना दिवस समारोह पर राजनीति! भाजपा रही अनुपस्थित तो सत्तारूढ़ दल ने बोला हमला, ईडी और केंद्र के खिलाफ एक बार फिर से महाजुटान की तैयारी में झामुमो, पर खुलकर बात करने से परहेज कर रहे हैं झामुमो के नेता...ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

TOP TEN NEW
ईडी और केंद्र के खिलाफ एक बार फिर से महाजुटान की तैयारी में झामुमो

  • बाली में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी का संबोधन, कहा- 'इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

  • राज्य स्थापना दिवस समारोह पर राजनीति! भाजपा रही अनुपस्थित तो सत्तारूढ़ दल ने बोला हमला

झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम भले ही खत्म हो गया लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है (Politics On Jharkhand Foundation Day Program). सत्ता पक्ष के लोगों ने इस मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

  • ईडी और केंद्र के खिलाफ एक बार फिर से महाजुटान की तैयारी में झामुमो, पर खुलकर बात करने से परहेज कर रहे हैं झामुमो के नेता

खनन लीज मामले में ईडी ने फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को पूछताछ के लिए दफ्तर आने का समन भेजा है (ED Summons CM Hemant Soren). इसके बाद झामुमो में हलचल तेज हो गई है. झामुमो के नेता और कार्यकर्ता महाजुटान की तैयारी में जुट गए हैं.

  • गिरिडीह: जगह-जगह याद किए गए धरती आबा बिरसा मुंडा, 10 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda birth anniversary) और झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day 2022) पर गिरिडीह में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर भवन में विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

  • Jharkhand Foundation Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी झारखंड स्थापना दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने झारखंड के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वो कामना करते हैं कि झारखंड के लोग नित नई ऊंचाई को हासिल करें.

  • Jharkhand Foundation Day 2022: मोरहाबादी मैदान में मनाया जा रहा स्थापना दिवस समारोह, सरकार ने दी करोड़ों की सौगात

झारखंड स्थापना के 22 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हेमंत सरकार ने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

  • 'मैं.. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चायवाली, हद भूल गए थे.. ये बिहार है'.. रोते हुए VIDEO VIRAL

बिहार के पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Tea Seller Priyanka Gupta) के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का चाय का स्टॉल जब्त कर लिया है. नगर निगम के इस अभियान से प्रियंका पूरी तरह टूट चुकी हैं और अब वह अपना व्यापार बंद करने का विचार कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर

  • झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए राज्यपाल, निशिकांत दूबे ने उठाए सवाल, चर्चाओं का बाजार गर्म

झारखंड के 22वें स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल रमेश बैस (Governor ramesh bais) शामिल नहीं हुए. इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन राज्यपाल की इज्जत नहीं करते हैं.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंडवासियों को कहा-जोहार, उलिहातू दौरे को बताया तीर्थ यात्रा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (president draupadi murmu) ने स्थापना दिवस के मौके पर सभी झारखंडवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा के जन्म और कर्म स्थान जाना मेरे लिए तीर्थ यात्रा के समान है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिरसा मुंडा के वंशजों से की मुलाकात, समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिरसा मुंडा के वंशजों से मिलकर बातें भी की (Draupadi Murmu met descendants of Birsa Munda). बिरसा मुंडा के वंशजों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, वहीं राष्ट्रपति ने समाधान का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details