झारखंड

jharkhand

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 12, 2022, 5:01 PM IST

कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 20 जनवरी को हो सकता है फैसला, आशीष के लिए मसीहा बने सोनू सूद, गंभीर बीमारी की जानकारी मिलने का बाद की मदद, PM security breach : स्मृति ईरानी का सवाल- कांग्रेस के किस नेता के इशारे पर काम कर रही थी पंजाब पुलिस, दारोगा लालजी के भाई का DIG को पत्र, SP, SDPO और डीटीओ ने की हत्या, अवैध वसूली नहीं करने पर किया था निलंबित... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 20 जनवरी को हो सकता है फैसला

पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले के आरोपी कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. फैसले के बिंदु पर सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित थी. अब इस मामले की सुनवाई एनआईए के स्पेशल कोर्ट में 20 जनवरी को होगी.

  • आशीष के लिए मसीहा बने सोनू सूद, गंभीर बीमारी की जानकारी मिलने का बाद की मदद

कोडरमा के आशीष के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद किसी मसीहा की तरह सामने आए हैं. आशीष एक हादसे के बाद कोमा में हैं और उनके इलाज पर खर्च बढ़ता जा रहा है. जब इस बात की जानकारी सोनू सूद को मिली तो उन्होंने एक दिन के अंदर ही आशीष की आर्थिक मदद की.

  • PM security breach : स्मृति ईरानी का सवाल- कांग्रेस के किस नेता के इशारे पर काम कर रही थी पंजाब पुलिस

पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर (PM security breach in Punjab) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पंजाब पुलिस अधिकारियों के बयान एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर सच को उजागर करते हैं.

  • दारोगा लालजी के भाई का DIG को पत्र, SP, SDPO और डीटीओ ने की हत्या, अवैध वसूली नहीं करने पर किया था निलंबित

दारोगा लालजी यादव मौत मामले में उनके भाई संजीव कुमार यादव ने डीआईजी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने एसपी, एसडीपीओ और डीटीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

  • ACB in Action: रिश्वत लेते जेई और पंचायत सेवक गिरफ्तार, पलामू एसीबी की कार्रवाई

पलामू एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जेई संतोष कुमार और पंचायत सेवक नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है. इनलोगों को चंदवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज, कहा- नहीं हुई कोई गड़बड़ी

झारखंड हाई कोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है. अदालत ने झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से दिए गए जवाब पर संतुष्टी जाहिर करते हुए कहा कि साक्षात्कार सूची में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

  • रांची में मकर संक्रांति पर बच्चों की पहली पसंद बनी पतंग, राजधानी में जमकर हो रही है खरीदारी

रांची में मकर संक्रांति के अवसर पर बाजारों में पतंग की डिमांड बढ़ गई है. रंग बिरंगी पतंग से सजी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. बच्चों में पतंग के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए अभिभावक काफी खुश हैं.

  • Bhogali Bihu celebration: बिहू उत्सव को देखते हुए असम सरकार ने रात के कर्फ्यू में दी ढील

असम में भोगली बिहू के उत्सव (Celebrations of Bhogali Bihu in Assam) को देखते हुए असम सरकार ने रात के कर्फ्यू के समय में ढील (Relaxation in the timing of night curfew) दे दी है.

  • Palamu Daroga suicide by tension: दिल्ली पहुंचा दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला, अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी से कहा- एसपी को हटाएं, निष्पक्ष जांच कराएं

Palamu Daroga suicide मामला तूल पकड़ने लगा है. यह मामला अब झारखंड की राजधानी रांची से देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गया है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी नीरज सिन्हा को फोन कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

  • झोपड़ी में रहने वाले फुलो राय के खाते में बरसे रुपये, दुमका का गरीब रातों-रात बना करोड़पति!

कहते हैं ईश्वर जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है.. वाकई ऐसा हुआ है..बस ये रुपये छप्पर में नहीं पेंशन खाते में बरसे हैं और कुदरत का यह करिश्मा हुआ है जरमुंडी प्रखंड के रूपसागर गांव के झोपड़ी में रहने वाले फुलो राय के साथ. जो रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. गरीब के खाते में अचानक 75 करोड़ रुपये आ गए. इससे वह भी हैरान है, बल्कि इस करिश्मे ने डर के कारण उसके रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details