ETV Bharat / state

झोपड़ी में रहने वाले फुलो राय के खाते में बरसे रुपये, दुमका का गरीब रातों-रात बना करोड़पति!

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 5:36 PM IST

कहते हैं ईश्वर जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है.. वाकई ऐसा हुआ है..बस ये रुपये छप्पर में नहीं पेंशन खाते में बरसे हैं और कुदरत का यह करिश्मा हुआ है जरमुंडी प्रखंड के रूपसागर गांव के झोपड़ी में रहने वाले फुलो राय के साथ. जो रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. गरीब के खाते में अचानक 75 करोड़ रुपये आ गए. इससे वह भी हैरान है, बल्कि इस करिश्मे ने डर के कारण उसके रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है.

rs-75-crore-recieves-old-man-in-pension-account-of-central-bank-of-india-chandankiyari-branch-dumka
फुलो राय जिसके खाते में आ गए हैं करोड़ों रुपये

दुमकाः नसीब का खेल देखिए, दुमका में एक गरीब बुजुर्ग रातोंरात करोड़पति बन गया. हैरान मत होइए उसने कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC Serial में ये रुपये नहीं जीते हैं. उसके पेंशन खाते में अचानक ये रुपये आ गए. ये रुपये उसके खाते में किसने डाले उसकी भी उसे कोई खबर नहीं है. कुदरत के इस करिश्मे की खबर भी उसे तब मिली जब सीएसपी संचालक से दस हजार रुपये की निकासी कराई. फिर बैलेंस की राशि में शून्य की संख्या देख लोगों का दिमाग तो चकराना ही था. जल्द ही गरीब के रातोंरात करोड़पति बनने का यह किस्सा आम हो गया.

ये भी पढ़ें-कुदरत का करिश्मा : जमीन के ऊपर दिखा पानी का भंवर, देखें हैरान करने वाला वीडियो


बता दें कि दुमका के जरमुंडी प्रखंड के रूप सागर गांव में रहने वाले फुलो राय अपनी टूटी-फूटी झोपड़ी के सामने खलिहान में धान की सफाई में जुटे हैं. लेकिन इस गरीब को इनदिनों गांव वाले राय (एक उपाधि, जो सरदार, सामंत को दी जाती थी) ही समझ रहे हैं. अचानक उसकी जिंदगी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायकिनारी जरमुंडी के उसके खाते में एक ट्रांजेक्शन ने बदल दी है, जिसके कारण आसपास के लोग अक्सर इस पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. हालांकि फुलो राय ने भी ऐसा नहीं सोचा था.

दरअसल, 60 वर्षीय वृद्ध फुलो राय का सैंट्रल बैंक रायकिनारी शाखा में बचत खाता है. लेकिन इससे लेनदेन न के बराबर ही है. इधर पेंशन के संबंध में खाते की अद्यतन जानकारी लेने के लिए फुलो राय सोमवार को बेलदाहा गांव में सैंट्रल बैंक के ग्रामीण सेवा केंद्र (सीएसपी) पहुंचे तो सीएसपी संचालक ने फुलो राय के आग्रह पर 10 हजार रुपये की निकासी कराई. रुपये की निकासी के बाद जब बैंक खाते में बची राशि देखी गई तो उसमें 75 करोड़ से अधिक की राशि जमा दिखी. यह देखकर संचालक के साथ-साथ फुलो राय के भी हाथ-पांव फूल गए. फुलो राय के खाते में अब भी 75 करोड़ 28 लाख 68 हजार 870 रुपये जमा हैं.

बुजुर्ग इस करिश्मे से सहमाः टूटी फूटी झोपड़ी में बूढ़ी पत्नी और दिव्यांग पुत्र के चार बच्चों के परिवार के साथ तंगहाली की जिंदगी जी रहे फुलो राय का परिवार इस धनवर्षा से सहमे हुए हैं. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसके खाते में इतने रुपये कैसे आए. मामले की जानकारी जब कुछ कानों से होते हुए आस पास के लोगों में फैली तो लोग मिलने आने लगे. इधर डरे सहमे फुलो राय मंगलवार को दिन भर अपने खलिहान में काम करते रहे पर कुछ भी पूछने पर डर से बस हाथ जोड़ ले रहे हैं और वे बस इतना कहते हैं कि इसमें मेरी क्या गलती है बताइए.

क्या कहते हैं बैंक वालेः इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जरमुंडी में रायकिनारी शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक प्रवीर चंद्र घोष का कहना है कि फुलो राय का बैंक खाता लेनदेन के अभाव में निष्क्रिय पड़ा हुआ है. बैंक के खाते में इतनी राशि होने की जानकारी अभी मिली है, इस संदर्भ में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर जब तक इस रुपये का आधार नहीं पता चल जाता डर के कारण बुजुर्ग की जान हलक में अटकी हुई है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.