झारखंड

jharkhand

TOP10@7PM: सीएम हेमंत सोरेन राज्यपाल की कार्रवाई पर रोक की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 14, 2022, 7:02 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन राज्यपाल की कार्रवाई पर रोक की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे, याचिका दाखिल की, झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पहला निर्दलीय मुख्यमंत्री बनकर देशभर में चर्चा में आए थे मधु कोड़ा, जितना नाम उतना हुए बदनाम,जामताड़ा में हाईटेंशन लाइन टॉवर पर युवक चढ़ा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO,भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट पर गरमाई राज्य की राजनीति, जेएमएम ने सांसद को कहा- मानसिक बीमार ...ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

  • सीएम हेमंत सोरेन राज्यपाल की कार्रवाई पर रोक की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंचे, याचिका दाखिल की

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) राज्यपाल की कार्रवाई पर रोक की मांग लेकर झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे. इसे लेकर एक याचिका दाखिल की है. (Office of profit matters in High Court)

  • पहला निर्दलीय मुख्यमंत्री बनकर देशभर में चर्चा में आए थे मधु कोड़ा, जितना नाम उतना हुए बदनाम

झारखंड की राजनीति 2005 से 2009 के बीच झंझावातों से जूझती रही. खंडित जनादेश के कारण राजनीति के समीकरण बनते-बिगड़ते रहे. गठबंधन के नेताओं में मनमुटाव और आपसी स्वार्थ इतनी पैठ बना चुकी थी कि आखिरकार एक निर्दलीय विधायक को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा. हालांकि, झारखंड की राजनीति में ये प्रयोग सफल नहीं रहा. ये वो दौर था जब झारखंड की सबसे ज्यादा बदनामी हुई. हम बात कर रहे हैं, झारखंड के निर्दलीय मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की (About Madhu Koda), जिनके नाम देशभर में रिकॉर्ड है.

  • जामताड़ा में हाईटेंशन लाइन टॉवर पर युवक चढ़ा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO

जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र के काशिटांड गांव में एक युवक हाई टेंशन लाइन टॉवर पर चढ़ गया (Youth On High Tension Tower Jamtara). लोगों ने उसे जान की बाजी लगाते देखा तो कभी धमकाया, चमकाया और कभी मिन्नत करते रहे. लेकिन युवक टॉवर से उतरने के लिए राजी नहीं हुआ. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की कोशिशें भी नाकाम हो रहीं थीं. घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे नीचे उतार सकी. पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना लाया है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है. उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. इसी के चलते किसी धुन में वह हाई टेंशन लाइन टॉवर पर चढ़ गया. युवक अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा है, वह यहां कैसे पहुंचा इसका भी पता नहीं चल पा रहा है.

  • भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट पर गरमाई राज्य की राजनीति, जेएमएम ने सांसद को कहा- मानसिक बीमार

झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम का नाम भी सियासी विवादों (Jharkhand Foundation Day Program Controversy) से जुड़ता जा रहा है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के पहले शामिल होने के कार्यक्रम थे लेकिन अब उसमें बदलाव से झारखंड की राजनीति गरमा गई है और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

  • झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर मोराबादी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे हैं.

  • राष्ट्रपति के खूंटी आगमन को लेकर अंतिम चरण में तैयारियां, जुटा है पूरा सरकारी महकमा

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खूंटी आगमन (President Draupadi Murmu Khunti Visit) को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर हैं. पूरा सरकारी महकमा खूंटी को खिलखिलाता खूंटी बनाने की तैयारियों में जुटा है. कार्यक्रम अभूतपूर्व हो इसके प्रयास प्रशासन की ओर से लगातार किये जा रहे हैं.

  • मुख्यमंत्री हेमंत का बाल पत्रकारों से हुआ सामना, एक प्रश्न सुनकर सोच में पड़ गये सीएम, सवाल-जवाब पर पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपने आवास पर बाल पत्रकारों से मिले (Child journalists met CM Hemant Soren). बच्चों ने सीएम से कई सवाल पूछे जिनका उन्होंने बहुत ही संवेदनशीलता के साथ जवाब दिया.

  • कमलदेव गिरी हत्याकांड: हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद, दुकानों का शटर डाउन, बसों का परिचालन ठप

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुख्यालय पर हिंदू संगठनों के बंद का खासा असर देखा गया. चक्रधरपुर में हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरी की हत्या (Kamaldev Giri Murder Case) के विरोध में बुलाए गए बंद के चलते न दुकानें खुलीं और न ही बसों का परिचालन सुचारू रहा.

  • रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ होगी एसीबी जांच, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच करेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने जांच की अनुमति दे दी है.

  • झारखंड के विकास का लक्ष्य साधने में अचूक हैं ये 'अर्जुन', सबसे कम उम्र में बने थे मुख्यमंत्री

अर्जुन मुंडा झारखंड के ऐसे शख्सियत हैं, जिन्हें राज्य में सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. वे झारखंड की राजनीति में बड़े कद्दावर माने जाते हैं. राज्य में आदिवासियों के कल्याण की जिम्मेदारी संभालते-संभालते अब वे केंद्र में जनजातीय मामलों के मंत्रालय को संभाल रहे हैं. वक्त के साथ उनके कार्य क्षेत्र का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. राज्य की राजनीति से निकलकर अब वे केंद्र की सियासत में ज्यादा सक्रिय हैं. अब झारखंड स्थापना के 22 साल हो गए हैं (Jharkhand Foundation Day 2022). आइए जानते हैं इन 22 सालों में अर्जुन मुंडा झारखंड में क्या स्थान रखते हैं (About Arjun Munda).

ABOUT THE AUTHOR

...view details