झारखंड

jharkhand

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 28, 2021, 10:59 AM IST

top-news-of-jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें ()

PM-JAY का नाम बदलने पर झारखंड में गर्माई राजनीति, वार-पलटवार का सिलसिला जारी, 1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर, बच्चों के झगड़े में भिड़े बड़े, चाकूबाजी में गई अधेड़ की जान, प्रधानमंत्री फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे, विजय आनंद मुनका निर्विरोध चुने गए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, कहा- झरखंड में नियुक्त हो ट्रेड कमिश्नर...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11AM

  • PM-JAY का नाम बदलने पर झारखंड में गर्माई राजनीति, वार-पलटवार का सिलसिला जारी

झारखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जन आरोपग्य कर दिया गया है. इस पर प्रदेश की राजनीति गर्म है. पक्ष-विपक्ष इसे लेकर एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं.

  • 1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर

नए महीने अक्टूबर से रोजमर्रा की कई चीजें बदलने ( important rules changes from 1st October) वाली हैं. इन बदलावों का संबंध आम आदमी के जीवन से संबंधित है. पढ़ें ये खबर.

  • बच्चों के झगड़े में भिड़े बड़े, चाकूबाजी में गई अधेड़ की जान

गिरिडीह में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. यहां बच्चों की लड़ाई में बड़ों के बीच भिड़ंत हो गई. यह भिड़ंत चाकूबाजी में बदल गई और एक अधेड़ की जान चली गई.

  • प्रधानमंत्री फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फसलों की विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक 2021 में ऐसी 35 किस्में विकसित की गई हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड के 21 जिले में सोमवार को नहीं मिला कोरोना का नया केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 79

झारखंड में सोमवार को 21 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. राज्य के महज 3 जिलों में नए केस मिले हैं. टीकाकरण की रफ्तार भी बरकरार है.

  • विजय आनंद मुनका निर्विरोध चुने गए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, कहा- झरखंड में नियुक्त हो ट्रेड कमिश्नर

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. इस चुनाव में अध्यक्ष, पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गए, जो चैंबर के इतिहास में पहली बार हुआ है.

  • झारखंड के लोगों को अब स्पीड पोस्ट से मिलेगा मतदाता पहचान पत्र, निर्वाचन आयोग और डाक विभाग के बीच समझौता

झारखंड के लोगों को घर बैठे वोटर आई कार्ड मिलेगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने डाक विभाग के साथ समझौत किया है, ताकि मतदाताओं को वोटर आई कार्ड लेने के लिए जिला प्रशासन कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े.

  • पल्स पोलियो अभियानः एक तस्वीर, कई कहानी

हर तस्वीर कुछ कहती, हर तस्वीर की अपनी कहानी होती है. ईटीवी भारत एक ऐसी ही तस्वीर की दास्तां बताने जा रहा है. जो हर किसी से कुछ कहना चाहती है. आप भी इस तस्वीर को देखिए और समझिए.

  • सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में TAC की बैठक, अब आजीवन मान्य होंगे आदिवासियों के जन्म प्रमाण पत्र

अब झारखंड के आदिवासियों के आजीवन जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सोमवार को ट्रायबल एडवाइजरी कॉसिल की हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है.

  • खूंटी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बच निकला PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप

खूंटी में दो जिला की पुलिस और झारखंड जगुआर ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया. इस दौरान पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत उसका सहयोगी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी संख्या में हथियार बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details