बच्चों के झगड़े में भिड़े बड़े, चाकूबाजी में गई अधेड़ की जान

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 10:43 AM IST

one man died due to fight with relatives in giridih

गिरिडीह में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. यहां बच्चों की लड़ाई में बड़ों के बीच भिड़ंत हो गई. यह भिड़ंत चाकूबाजी में बदल गई और एक अधेड़ की जान चली गई.

गिरिडीहः बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक अधेड़ की जान चली गई. हत्या का आरोप मृतक के भाई, भतीजे और अन्य रिश्तेदारों पर लग रहा है. यह घटना पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह की है. मृतक इसी कल्याणडीह का रहनेवाला 55 वर्षीय मनोज साव था. बताया जाता है कि सोमवार को मनोज साव की नतिनी की पिटाई किष्टो साव ( मनोज के भाई ) के पुत्र रंजीत साव ने कर दी. देर शाम को यह विवाद बढ़ गया. वहीं रात लगभग 10 बजे इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया और मामला चाकूबाजी तक जा पहुंचा. यहां शराब के नशे में धुत्त मनोज साव पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में मनोज साव को चाकू से गोद दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष के किष्टो साव और किष्टो की बेटी प्रभा देवी घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः ससुर के साथ था नजदीकी संबंध, दोस्तों के साथ मिलकर महिला को दे दी मौत

चाचा को मारने के बाद फरार हुआ भतीजा

इस घटना को लेकर मृतक मनोज की पत्नी देवयंती देवी ने कहा कि बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. रात में इसकी जानकारी उसने अपने पति मनोज को दी. हालांकि यह भी कहा कि सुबह बात करेंगे लेकिन इसी बीच किष्टो साव और उसके घरवालों ने हमला कर दिया. चाकू से वार कर उसके पति की हत्या कर दी गई. जबकि उसके बेटे पर भी जानलेवा हमला किया गया. घटना के बाद मुख्य आरोपी रंजीत साव फरार हो गया.

देखें पूरी खबर
दूसरे पक्ष का आरोप दूसरे पक्ष से किष्टो साव और प्रभा देवी ने बताया कि बच्चों के झगड़ा को लेकर मनोज साव ने ही हमला कर दिया था. इस घटना में वे लोग घायल हो गए. जबकि उनलोगों से बचाव के क्रम में अपने ही चाकू से मनोज मारा गया. इधर पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है.
Last Updated :Sep 28, 2021, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.