झारखंड

jharkhand

PM Modi Jharkhand visit: प्रधानमंत्री के आगमन पर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा पुख्ता, डीजीपी समेत आलाधिकारियों ने लिया परिसर का जायजा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2023, 3:06 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. पीएम के आने के बाद एयरपोर्ट में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है. इसको लेकर डीजीपी समेत आलाधिकारियों ने एयरपोर्ट परिसर का जायजा लिया. Security arrangements at Ranchi airport on arrival of PM.
Tight security arrangements at Ranchi airport on arrival of PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची: मंगलवार देर शाम प्रधानमंत्री के आगमन से पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीजीपी सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट परिसर का जायजा लिया और सुरक्षा को लेकर पदाधिकारी को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का झारखंड दौरा: रांची में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की स्वागत में जुटे

रांची जिला प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट रोड से लेकर हिनू चौक तक बैरिकेडिंग की गयी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग के अंदर ही लोग रहकर प्रधानमंत्री को देख पाएंगे. पत्रकारों के लिए भी एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश वर्जित किया गया है. बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति का एयरपोर्ट परिसर के अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं प्रधानमंत्री के आने के बाद गेट के बाहर पार्किंग व्यवस्था को भी थोड़ी देर के लिए रोका जाएगा ताकि प्रधानमंत्री के राजभवन जाने के दौरान सड़क पर कोई दूसरी गाड़ी ना रहे. तय रूट के अनुसार प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से राज भवन जाएंगे और फिर वहां पर रात्रि विश्राम करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले मंगलवार को कई जिलों के एसपी की ड्यूटी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लगाई गयी है. रांची एयरपोर्ट पर धनबाद के सिटी एसपी और जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगरानी करते नजर आए. प्रधानमंत्री को एक नजर देखने के लिए आने वाले लोगों को भी सुरक्षा जांच के बाद ही बैरिकेडिंग के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. विभिन्न चौक चौराहों पर मेटल डिटेक्टिंग मशीन के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं रांची एयरपोर्ट से लेकर हिनू तक साफ सफाई भी की जा रही है. जिस रूट से प्रधानमंत्री जाएंगे उसे रूट पर नगर निगम के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं.

वहीं जिला प्रशासन की सुरक्षा के बाद प्रधानमंत्री की स्पेशल सुरक्षा करने वाली एसपीजी के अधिकारी भी पूरी व्यवस्था पर निगरानी बनाकर रखी हुई है. फिलहाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी गई है. वहीं पूरे निगम क्षेत्र में जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 भी लगाया जा चुका है. जिसका समय 14 नवंबर की शाम 6:00 बजे से 15 नवंबर की रात्रि 11:00 बजे तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details