झारखंड

jharkhand

Sindoor Khela 2022: दो साल के बाद रांची के दुर्गा बाड़ी में सिंदूर खेला, महिलााओं ने की सदा सुहागन रहने की कामना

By

Published : Oct 5, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 2:57 PM IST

रांची के दुर्गा बाड़ी में सिंदूर खेला(Sindoor Khela 2022) खेल कर महिलाओं ने मां दुर्गा को विदाई दी. साथ ही मां से अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की.

ndoor khela in durga badi in ranch
ndoor khela in durga badi in ranch

रांची: राजधानी रांची के मेन रोड स्थित दुर्गा बाड़ी में बुधवार को विजयादशमी के मौके पर सिंदूर खेला का आयोजन किया गया(sindoor khela in durga badi in ranchi). जिसमें राजधानी रांची सहित आसपास के जिले की महिलाओं ने शिरकत की. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी के मौके पर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही मां से सदा सुहागन रहने की कामना की.

ये भी पढ़ेंःसुहागिन महिलाओं ने खेला सिंदूर का खेल, मां दुर्गा को दी विदाई

दुर्गा बाड़ी में सिंदूर खेला में शिरकत करने पहुंची महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें 2 वर्षों के बाद सिंदूर खेला में आने का मौका मिला है. क्योंकि कोविड-19 की वजह से हम सभी एकजुट नहीं हो पा रहे थे. लेकिन इस वर्ष माता रानी की कृपा से सिंदूर खेला का आयोजन हो पाया है. सिंदूर खेला खेलने आई महिलाओं ने बोला कि विजयादशमी के मौके पर मां दुर्गा से वह अपने परिवार और पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं.

जायजा लेते संवाददाता हितेश चौधरी
दुर्गा बाड़ी में बुधवार को हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंचीं. 11:00 बजे से 3:00 बजे तक का समय सिंदूर खेला के लिए आयोजन कर्ताओं के द्वारा रखा गया है. राजधानी के मेन रोड स्थित दुर्गा बाड़ी में पिछले 140 वर्षों से सिंदूर खेला का आयोजन होता है और यहां का सिंदूर खेला काफी प्रसिद्ध और महत्त्व वाला माना जाता है.बांग्ला समुदाय के लिए सिंदूर खेला काफी महत्व रखता है. बंगाली समुदाय की महिलाओं ने बताया कि विजयादशमी पर मां की विदाई होती है. इसीलिए सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि अगले वर्ष जल्दी आना और पूरे राज्य और परिवार में खुशी समृद्धि बनाकर रखना.
Last Updated :Oct 5, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details