झारखंड

jharkhand

Ranchi Police in Alert Mode: शिवरात्रि को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, माहौल बिगाड़ने वालों पर विशेष नजर

By

Published : Feb 16, 2023, 11:10 PM IST

Ranchi police in alert mode
किशोर कौशल, एसएसपी, रांची

पलामू हिंसा को देखते हुए रांची में भी पुलिस अलर्ट मोड में है. शिवरात्रि को लेकर रांची पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.

किशोर कौशल, एसएसपी, रांची

रांचीः झारखंड के पलामू जिले में शिवरात्रि से पहले हुए झड़प के बाद राजधानी की पुलिस भी अलर्ट हो गई है. शिव बारात और शिवरात्रि को लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. वहीं 200 जवानों के जिम्मे राजधानी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ेंःMock Drill in Ranchi: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर झारखंड एटीएस तैयार, होटल में किया मॉक ड्रिल

मुख्यालय से रखी जा रही नजरः पलामू में हुए हिंसा के बाद शिव बारात और शिवरात्रि को लेकर झारखंड पुलिस चौकस हो गई है. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि राजधानी में बेहद भव्य तरीके से शिवरात्रि का आयोजन होता है. इस दौरान शिव बारात भी निकाली जाती है. ऐसे में सभी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. शहरी और ग्रामीण थानेदारों को संवेदनशीन इलाकों पर विशेष फोकस रखने को कहा गया है. साथ ही थानेदार खुद अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहें इसे लेकर भी निर्देश जारी किए गए है.

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद अपने आस-पास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी को पीसीआर और टाइगर पुलिस के भी लगातार टच में रहने को कहा गया है. शिव बारात के दौरान सुरक्षा के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किया गया है जिनकी तैनाती की जाएगी.

भड़काऊ पोस्ट करने वाले और ग्रुप एडमिन पर होगी कार्रवाईःशिवरात्रि के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है. इसके लिए साइबर सेल में एक स्पेशल टीम बनी है. जो भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर रख रही है. एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी और पोस्ट करने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. एसएसपी के अनुसार अनुसार सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी. कई ग्रुप के एडमिन को पहले से बता दिया गया है कि अगर भड़काऊ पोस्ट किया तो कार्रवाई की जाएगी.

असामाजिक तत्वों पर नजरःवरीय अधिकारियों की तरफ से वैसे लोगों पर भी नकेल कसने की हिदायत दी गई है जो लोग कभी न कभी किसी संप्रदायिक मामले में आरोपी रहे हैं. वहीं उन जगहों पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पूर्व में सांप्रदायिक दंगे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details