ETV Bharat / state

दहेज के लिए ससुर की लाठी-डंडे पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - Dowry murder in Dumka

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2024, 10:48 PM IST

Dowry murder in Dumka. दुमका में एक युवक के द्वारा दहेज के लिए ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Dowry murder in Dumka
Dowry murder in Dumka (Dowry murder in Dumka)

दुमका: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक युवक ने घर आए ससुर की लाठी से जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में उनके साथ माता-पिता और अन्य परिजनों ने भी दिया. पिटाई से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

घटना नगर थाना क्षेत्र के पुराना दुमका पंचायत के केंवटपाड़ा मोहल्ला में 15 मई की रात हुई. युवक सोनू मल्लाह ने अपने मां-पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर 66 वर्षीय अपने ससुर गुनवा मल्लाह की पिटाई कर दी. पिटाई से गुनवा मल्लाह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जैसे ही इस बात की जानकारी उनके बेटे के हुई वह तुरंत वहां पहुंचे और अपने घायल पिता को इलाज के लिए दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.

इलाज के दौरान चिकित्सकों ने वृद्ध को सिटी स्कैन कराने की सलाह दी. अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा अभी बंद थी, ऐसे में वृद्ध गुनवा मल्लाह परिजनों ने जांच और इलाज के लिए देवघर ले जाने का निर्णय लिया. वे देवघर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही गुनवा की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को लेकर दुमका चले आए.

मृतक के पुत्र ने पुलिस को दी जानकारी

अस्पताल में नगर थाना की पुलिस ने मृतक के पुत्र का फर्द बयान लिया. मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि उसकी बहन रूपा देवी की शादी पुराना दुमका पंचायत के केंवटपाड़ा मोहल्ला के महेश चन्द्र मल्लाह के पुत्र सोनू मल्लाह के साथ हुई है. बहन को दो बच्चे भी हुए पर बहन रूपा के पति और ससुराल के लोग अक्सर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे और उसके साथ मारपीट की जाती थी.

पुलिस को दिए गए अपने बयान मृतक के बेटे ने कहा कि 15 मई को भी उसके बहन के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट की खबर मिलने पर उसके पिता बहन के ससुराल गए थे. ससुराल में उनके पिता अपने दामाद को समझाने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान दामाद और ससुराल पक्ष के लोग उनसे उलझ गए और उनके पिता की लाठी से पिटाई की गई. इस मारपीट में उनके पिता अधमरे हो गए थे, उनके सिर पर गहरी चोट लग गई थी. ऐसी स्थिति में ही उन्हें पीजेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वहां से सिटी स्कैन के लिए बाहर ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

मृतक के बेटे के बयान पर एफआईआर दर्ज

इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर दामाद सोनू मल्लाह, समधी महेश चन्द्र मल्लाह, समधन रश्मि सहित सात लोगों पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की अनुसंधान करने में जुट गयी है. पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि दर्ज एफआईआर के बाद आरोपी सोनू मल्लाह और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

आग से झुलसकर विवाहिता की मौत, शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, ससुराल वालों पर दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप - Murder for Dowry

बहू की हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तार, दहेज के लिए गला दबाकर मार डाला था - Father In Law Arrested For Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.