झारखंड

jharkhand

रांची में होगा 59वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन, देश-विदेश के 800 एथलीट लेंगे हिस्सा

By

Published : Sep 30, 2019, 8:11 PM IST

झारखंड को 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. जिसका आयोजन रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 10 से 13 अक्तूबर तक होगा. इस चैंपियनशिप में देश-विदेश के कुल 800 एथलेटिक्स हिस्सा लेंगे. इस आयोजन के उद्धाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंड़ा भी शामिल होंगे.

झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सदस्य

रांची: राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद अब शहर के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 10 से 13 अक्टूबर के बीच 59वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश के एथलेटिक्स हिस्सा लेंगे.

देखें पूरी खबर

झारखंड को 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. चैंपियनशिप का आयोजन होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 10 से 13 अक्तूबर तक होगा. इसमें देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इस आयोजन में मलेशिया की टीम 22 खिलाड़ियों के साथ शामिल होने जा रही है. वहीं श्रीलंका, इराक, इरान के खिलाड़ियों के आने की सूचना है. इस खेल का आयोजन 2 सत्र में होगा, जिसमें कुल 48 इवेंट होंगे.

ये भी पढ़ें:- रांची में चोरों का उत्पात, थाने के पास भी हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुल 800 एथलेटिक्स शामिल होंगे. इस चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि होटवार में इस खेल के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिसको लेकर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है.

Intro:रांची।

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद अब राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में 10 से 13 अक्टूबर तक 59 वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है .इस चैंपियनशिप में देश विदेश के एथलेटिक्स हिस्सा लेंगे.

Body:यह चैंपियनशिप कई मायने में झारखंड के लिए खास माना जा रहा है क्यूंकि इस चैंपियनशिप में देश विदेश की कई टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें कुल 800 एथलेटिक्स शामिल है .30 एशियन मेडल होल्डर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. वहीं इंटरनेशनल स्तर के भी कई टीमें हिस्सा ले रही है .जिसमें मलेशिया की टीम 22 खिलाड़ियों के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही है .वहीं श्रीलंका, इराक इरान के खिलाड़ियों के आने की सूचना भी है .48 इवेंट का यह कंपटीशन होगा .2 सत्र में इसका आयोजन किया जाएगा .उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे. इसे लेकर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा तमाम तरह की तैयारियां जा रही है.इस चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर विशेष जानकारी दी है।Conclusion:बाइट-मधुकांत पाठक,अध्यक्ष, झारखंड एथेलेटिक्स एसोसिएशन।

ABOUT THE AUTHOR

...view details