झारखंड

jharkhand

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिखायी मानवता, काफिला रोककर घायलों को भिजवाया अस्पताल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:36 PM IST

नेक कार्य की वजह से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. सड़क पर पड़े घायलों की मंत्री बन्ना गुप्ता ने मदद की और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घायलों को सड़क पर तड़पता देख कर मंत्री बन्ना गुप्ता ने काफिला रोका और खुद गाड़ी से उतरकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए. Health Minister Banna Gupta Stopped Convoy

http://10.10.50.75//jharkhand/27-September-2023/jh-ran-01-acident-photo-jh10033_27092023190555_2709f_1695821755_1054.jpg
Health Minister Helped Injured In Road Accident

रांची, बेड़ोः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानवता का परिचय दिया और सड़क दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. दरअसल, रांची जिले के बेड़ो थाना के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग से बुधवार को मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान मंत्री की नजर सड़क किनारे घायलों पर पड़ी. मंत्री ने तुरंत काफिला रोक दिया और खुद गाड़ी से उतरकर एंबुलेंस को फोन कर पहुंचने का निर्देश दिया. साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौके से रांची एसपी को फोन कर थाना को घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया. वहीं सिविल सर्जन रांची को फोन कर घायलों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. बताते चलें कि मंत्री बन्ना गुप्ता बेड़ो के रास्ते लोहरदगा जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल कर्मचारियों पर मरीज से पैसे मांगने का आरोप, एसडीओ ने कही जांच की बात

ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायलः जानकारी के अनुसार रांची-गुमला मार्ग पर ट्रक (नंबर-सीजी 12 एआर 7518) ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में भसनंदा गांव निवासी सुकुल लोहरा (60) और महरू गांव निवासी राजू दास (28) शामिल हैं. जिसमें सुकुल लोहरा गंभीर रूप से घायल है. सुकुल के बाएं पैर और बाएं हाथ पर ट्रक का पहिया चढ़ गया. जिससे उसकी हाथ-पैर की हड्डी चूर हो गई है.

एक घायल रिम्स रेफरःमंत्री बन्ना गुप्ता की सूचना के बाद बेड़ो थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम मौके पर पहुंचे और हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित्रा कुमारी ने गंभीर रूप से घायल सुकुल लोहरा को रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं घटना की खबर मिलते ही बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार और सीओ सुमंत तिर्की घायलों की खबर लेने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इधर, पुलिस ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक उमरूधर यादव और खलासी को हिरासत में ले लिया है.

Last Updated :Sep 29, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details