झारखंड

jharkhand

रांचीः लॉकडाउन में बाइकर्स गैंग एक्टिव, मार्निंग वॉक पर निकली महिला से छीना चेन

By

Published : May 15, 2020, 12:01 PM IST

राजधानी में छिनतई के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिससे लोग परेशान हैं. बता दें कि गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन छिनतई कर अपराधी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

criminals snatched the chain from a woman
रांची में अपराधियों ने महिला से की चेन छिनतई

रांची: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान बाइकर्स गैंग का आतंक कम नहीं हो रहा है. जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से अपराधी सोने की चेन की छिनतई कर फरार हो गए.

रांची के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ममता गुप्ता मॉर्निंग वॉक करते हुए गुरुवार की सुबह बरियातू स्थित हाउसिंग कॉलोनी पहुंची थी, तभी पीछे से बाइक सवार चेन स्नेचर आए और पीछे से झपट्टा मारकर चेन लूट ली. वहीं, छिनतई करने के बाद अपराधी बूटी मोड़ की तरफ तेज गति से फरार हो गये. इस दौरान महिला ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन, दोनों तेज गति से बाइक चलाते हुए फरार हो गये. छिनतई की शिकार महिला ने बरियातू थाने पहुंच पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में वायरलेस पर सूचना देकर अपराधियों की तलाश भी की लेकिन अपराधी पकड़े नहीं जा सके.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 203, तीन की मौत, अब तक 87 लोग हुए स्वस्थ

पीड़ित महिला ममता गुप्ता ने बताया कि जिस समय अपराधी भाग रहे थे, उस समय वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन शोर मचाने के बावजूद किसी ने उनकी मदद नहीं की. महिला के अनुसार दोनों बाइक सवार अपराधी को देखकर वह पहचान सकती है, उनमें से एक ने ब्लू और दूसरे ने लाल रंग की शर्ट पहन रखी थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details