झारखंड

jharkhand

रामगढ़ः जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान फ्री में बांटा दाल-भात

By

Published : Mar 28, 2020, 12:59 AM IST

कोरोना वायरस के महामारी के दौरान रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों और सभी जिलेवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.

रामगढ़ः जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान फ्री में बांटा दाल-भात
रामगढ़ः जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान फ्री में बांटा दाल-भात

रामगढ़:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इसके रोकथाम हेतु देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों और सभी जिलेवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. जिला पुलिस लगातार शहर और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दूसरे जगह के फंसे लोगों और असहायों को भोजन उपलब्ध करवा रही है.

इसी क्रम में वैसे जरूरतमंद और योग्य लाभुक जिनके पास किसी कारणवश अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया था, उन सभी लोगों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान उनके भरण-पोषण हेतु प्रशासन की ओर से 1 रुपए प्रति किलो की दर से 10 किलो चावल और 1 किलो नमक उपलब्ध करा रही है. इसके लिए प्रशासन की ओर से पैकेजिंग का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. जल्द ही सभी जरूरतमंद और योग्य लाभुकों के बीच इसका वितरण किया जाएगा.

और पढ़ें- तेलंगाना में गढ़वा के 46 मजदूर फंसे, मंत्री ने तेलंगाना सरकार और सीएम हेमंत से की उनकी मदद की अपील

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिले में कुल 9 जगहों पर दाल-भात केंद्र संचालित है. गरीब और जरूरतमंद लोग इस केंद्र पर पहुंचकर भोजन प्राप्त कर सकते हैं. रामगढ़ के इन जगहों पर संचालित है दाल भात केंद्र-

  • सुभाष चौक, रामगढ़
  • प्रखंड मुख्यालय, रामगढ़
  • महतो टोला, मरार, रामगढ़
  • रांची रोड, रामगढ़
  • लक्ष्मी टॉकीज, भुरकुंडा, पतरातू
  • बाजार टांड़, चितरपुर
  • प्रखंड मुख्यालय के समीप, गोला
  • प्रखंड मुख्यालय, मांडू
  • प्रखंड मुख्यालय दुलमी में दाल-भात केंद्र संचालित है.

जिले के मुख्य हेल्प लाइन नंबर

  • जिला नियंत्रण कक्ष- 06553-261522
  • सदर अस्पताल कंट्रोल रूम- 7643915569, 9006458532, 9431353301
  • कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल टोल फ्री नंबर- 104/181
  • झारखंड कॉल सेंटर- 0651- 2261368 / 9955837428
  • रांची, रिम्स कॉल सेंटर- 0651- 2542700
  • राष्ट्रीय कॉल सेंटर- 011-23978046

ABOUT THE AUTHOR

...view details