झारखंड

jharkhand

लातेहार के चंदवा थाना में आरोपी की हाजत में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 10:09 PM IST

लातेहार जिला के चंदवा थाना के हाजत में एक कैदी की मौत हो गई है. एसपी अंजनी अंजन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और खुद उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. Death of prisoner in custody in Latehar.

Death of prisoner in custody in Latehar
Death of prisoner in custody in Latehar

लातेहार: जिले के चंदवा थाना में गुरुवार की शाम एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. कैदी थाना के हाजत में बंद था. इधर घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. एसपी अंजनी अंजन ने मामले की जांच आरंभ करवा दी है.

ये भी पढ़ें-रांची जेल में कैदी के आत्महत्या मामले में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जेल प्रशासन से पूछ रहे सवाल

दरअसल, चंदवा पुलिस ने कोयला साइडिंग से बैटरी चोरी करने के आरोप में रामगढ़ के रहने वाले कैलाश सिंह को गिरफ्तार किया था. उसे गुरुवार को थाना के हाजत में बंद किया गया था. देर शाम अचानक पुलिस कर्मियों ने देखा कि आरोपी कैलाश सिंह हाजत में पड़ा हुआ है. पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल आरोपी कैलाश सिंह को चंदवा अस्पताल पहुंचाई. चंदवा अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया.

अधिकारियों को दी गई सूचना:इधर, आरोपी की मौत की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई. जिनके निर्देश पर चंदवा के अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि कैलाश सिंह ड्राइवर का काम करता था. वह दुर्गा पूजा में अपने एक परिजन के घर घूमने आया था. मृतक के परिजन पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे.

मामले की हो रही है जांच:इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि कैदी की मौत की सूचना मिली है. संदिग्ध अवस्था में कैदी की मौत की खबर होने के बाद पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि कैदी की मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. इधर कैदी की मौत की घटना के बाद कई तरह के चर्चे भी हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details