झारखंड

jharkhand

कोडरमा में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने रांची पटना रोड किया जाम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 2:36 PM IST

People blocked Ranchi Patna road against police negligence in Koderma
कोडरमा में पुलिस के खिलाफ लोगों ने रांची पटना रोड जाम कर दिया

Villagers protest against police in Koderma. कोडरमा में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोशित लोगों ने रांची पटना रोड जाम कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. ये पूरा मामला रास्ता के विवाद में मारपीट में घायल संजय सिंह की मौत से जुड़ा है.

कोडरमा में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, जानकारी देते एसपी

कोडरमा: रास्ता के विवाद को लेकर कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के मास्टर मोहल्ला में 14 दिसंबर को मारपीट की घटना हुई. जिसमें घायल संजय सिंह की मौत हो गयी, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर केपी यादव के पुत्र राज कपूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि इस मामले में दूसरा आरोपी प्रेम कपूर अभी भी फरार है.

इस घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तिलैया थाना के समक्ष रांची पटना रोड पर तकरीबन 5 घंटे तक आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसको लेकर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने गिरती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं और लोगों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. इधर कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि घटना के दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार बिहार में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने इस मामले में तिलैया थाना पुलिस की लापरवाही को लेकर जांच के आदेश भी दिए हैं.

क्या है मामलाः बता दें कि 14 दिसंबर को महज ढाई फीट रास्ता के विवाद को लेकर केपी यादव और संजय सिंह के परिवार के बीच कहासुनी शुरू हुई थी. इस बहस के बाद केपी यादव के दोनों बेटों ने संजय सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गये. इस घटना के चार दिन बाद इलाज के क्रम में संजय सिंह की मौत हो गई. वहीं घटना के तुरंत बाद 14 दिसंबर को संजय सिंह के परिजनों ने तिलैया थाना को लिखित जानकारी देकर केपी यादव और उसके दोनों पुत्रों पर कार्रवाई की मांग की थी. परिजनों का आरोप है कि तिलैया थाना पुलिस के द्वारा मामले में शिथिलता बरती गई और चार दिन बाद संजय सिंह की मौत की सूचना मिलते ही रिटायर्ड दरोगा का पूरा परिवार फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- रास्ता विवाद को लेकर पड़ोसी ने किया था जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी फरार

इसे भी पढ़ें- Protest in Giridih: ट्रक मालिक की हत्या को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ जनप्रतिनिधियों में आक्रोश

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम, कहा- पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत

Last Updated :Dec 26, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details