ETV Bharat / state

लातेहार डीसी और एसपी ने डाला वोट, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह देख हुए खुश - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 12:02 PM IST

Updated : May 20, 2024, 12:13 PM IST

Latehar DC and SP cast their votes. चतरा लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. लातेहार डीसी और एसपी ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डाला.

Latehar DC and SP cast their votes
मतदान के बाद फोटो खिंचवाते लातेहार डीसी और एसपी (ईटीवी भारत)

लातेहार डीसी और एसपी ने डाला वोट (ईटीवी भारत)

लातेहार: लातेहार डीसी गरिमा सिंह और एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को मतदान किया. मतदान के बाद अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखकर अधिकारी काफी खुश हुए.

दरअसल, लातेहार डीसी गरिमा सिंह सुबह 7:00 बजे अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से वोट जरूर करने की अपील की.

इसके बाद 9:00 बजे लातेहार एसपी अंजनी अंजन लातेहार जिला मुख्यालय स्थित अंबाकोठी मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद एसपी ने यहां आम लोगों से भी बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. मतदान के बाद अधिकारी जिले के विभिन्न नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर गये और व्यवस्था का जायजा लिया. नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखकर अधिकारियों ने खुशी जाहिर की.

मतदान कर लगा घर जैसा माहौल

मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि उनका पैतृक घर भी बिहार के अति उग्रवाद प्रभावित इलाके में है. आज लातेहार में मतदान करने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वे अपने घर में ही मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों का उत्साह देखकर अच्छा लग रहा है. पूरे जिले में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं. नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ है.

उन्होंने आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की. अगर कोई किसी भी तरह से डराने-धमकाने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. हर मतदान केंद्र पर पुलिस चौकसी के साथ तैनात है. मतदान के बाद अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर लगे सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई.

यह भी पढ़ें: लातेहार में वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों में उमड़ी मतदाताओं की भीड़, वोटरों में जबरदस्त उत्साह - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें: लातेहार में बदला-बदला दिखा नजारा, भय मुक्त माहौल में मतदान कर्मी हुए रवाना, हेलीकॉप्टर से सुदूरवर्ती इलाकों में भेजे गए - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र के सच्चे पुजारी हैं लातेहार के देवबार गांव के लोग, ये कहते हैं 'पहले मतदान फिर कोई काम' - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 20, 2024, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.