झारखंड

jharkhand

chhath puja: भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य, छठ गीतों से गूंजते रहे घाट

By

Published : Nov 10, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 10:15 PM IST

चार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना के महापर्व (chhath puja) के तीसरे दिन बुधवार को छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया. गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूजा संपन्न होगी. दुमका, जामताड़ा, रामगढ़ और पाकुड़ में भी छठ उल्लास से मनाई गई.

Chhath Puja 2021
भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य, लोगों में उत्साह

रांचीःचार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना के महापर्व (chhath puja) के तीसरे दिन बुधवार को छठव्रती छठ घाटों पर पहुंचे. तालाबों, जलाशयों और नदियों पर भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में उत्साह का माहौल था. व्रतियों के सिर पर पूजा के दउरे रखे थे. जो फल, ठेकुआ और पूजन सामग्री से भरी थी. इस दौरान छठ घाट गीतों से गुंजायमान थे. बाद में सभी ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देकर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. दुमका, जामताड़ा, रामगढ़ और पाकुड़ में भी हर्षोल्लास से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: दुमका में घाटों पर छठ व्रतियों का पहुंचना शुरू, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

कोडरमा में छठ घाटों पर पूजा समिति की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जो भी छठ व्रती छठ घाटों पर पहुंचे थे. उनको किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए छठ घाटों की साफ-सफाई कराई गई है. साथ ही घाटों के चारों ओर बालू का छिड़काव किया गया है. इसके साथ ही घाटों के चारों ओर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है. छठ घाटों पर पहुंचने वाले छठव्रतियों के सूप और दउरा में फलों का वितरण भी पूजा समिति की ओर से किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
कोडरमा में भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य, लोगों में उत्साह

घाटों पर यह व्यवस्था

छठ घाटों पर पूजा समितियों की ओर से व्रतियों के अर्घ्य देने के लिए (chhath puja 2021) दूध की व्यवस्था भी की गई है. सुरक्षा की बात करें तो छठ घाटों पर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है, इसके साथ ही ज्यादा गहराई वाले छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही महिला छठव्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी पूजा समिति की ओर से की गई है.

कोडरमा में भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य, लोगों में उत्साह
कोडरमा में भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य, लोगों में उत्साह

कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य

कई छठ घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित कर पूजन किया. गौरतलब है कि चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व के चौथे दिन गुरुवार को छठव्रती सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देकर पूजन संपन्न करेंगी. बाद में शर्बत और पानी पीकर 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ेंगी.

ये भी पढ़ें-Chhath puja 2021: विधायक अंबा प्रसाद ने लगाई झाड़ू, छठ मार्ग की सफाई में बच्चों ने भी किया सहयोग

दुमका बासुकीनाथ गंगा घाट पर भगवान भास्कर की पूजा

प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बासुकीनाथ धाम में पवित्र गंगा घाट पर छठ व्रतियों अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को बुधवार को अर्घ्य अर्पित (chhath puja 2021)किया. जरमुंडी के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा घाट पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे. इस दौरान बासुकीनाथ धाम स्थित पवित्र शिवगंगा में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भीड़ उमड़ी रही.

पाकुड़ में ऐसे हुई पूजा
पाकुड़ में छठ पूजा
पाकुड़ में छठी मईया की दंडवत पूजा
पाकुड़ में छठ मईया की पूजा
पाकुड़ में इस तरह की गई छठ मईया की पूजा
पाकुड़ में छठ घाटों पर भीड़

पाकुड़ में छठः छठ मईया के गीत से गूंजा घाट

पाकुड़ जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ (chhath puja 2021) भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया. छठ मईया के गीत से माहौल भक्तिमय रहा. छठव्रती और श्रद्धालुओं ने तालाब-नदी में घाट पर शाम 5.30 बजे भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान जिला मुख्यालय पाकुड़ के कालीभसान, टीनबंगला, शिव शीतला मंदिर, साधु पोखर, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के बसलोई नदी, पाकुड़िया प्रखंड के तिरपतिया नदी आदि के घाटों पर भीड़ उमड़ी. यातायात को नियंत्रित करने के लिए छठ घाटों की ओर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई थी. वहीं सत्य सनातन संस्था सहित कई अन्य संस्थाओं ने छठघाटों पर निशुल्क कच्चा दूध, आम का पत्ता और दतुअन बांटा.

ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: रांची में धूमधाम से मनाया जा रहा महापर्व छठ, डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

जामताड़ा में सजे थे घाट

जामताड़ा में छठ महापर्व (chhath puja 2021) को लेकर धूम रही. छठ घाटों पर जनसैलाब उमड़ा. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के विभिन्न छठ घाटों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था. छठ व्रतियों को छठ घाटों पर कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जुटा रहा.

जामताड़ा के अजय नदी और बरतिया नदी के घाटों पर भीड़ उमड़ी. पुलिस कप्तान ने सपरिवार अजय नदी घाट पर डूबते हुए सूर्य की (chhath puja 2021) उपासना की. इस मौके पर जामताड़ा के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने सभी लोगों के निरोग रहने की कामना की.

रामगढ़ में विधायक ममता देवी ने भी की पूजा

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने भी बुधवार को डूबते हुए सूर्य को पैतृक आवास गोला प्रखंड के होहद में अर्घ्य दिया. छठव्रती और श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न नदी, तालाबों ,पोखरों के छठ घाटों पर पहुंचे थे. छठ घाटों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. इस दौरान रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने खुद घाटों का जायजा लिया. गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ महापर्व संपन्न होगा.

रांची में अफसर देर शाम तक लेते रहे जायजा

छठ को लेकर राजधानी में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी. रांची एसएसपी, रूरल एसपी ,सिटी एसपी ,सभी डीएसपी सहित सभी थानों के थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते नजर आए. छठ को लेकर राजधानी के सभी डैम और तालाबों में एनडीआरएफ और पुलिस की टीम तैनात थी. किसी भी तरह का कोई हादसा न हो ,इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम से ही सभी छठ घाटों पर अधिकारी लगातार जूनियर अधिकारियों को निर्देश देते नजर आए. सीसीटीवी के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों की निगरानी की जा रही थी. कहीं भी अगर शहर में जाम लग रहा था तो तुरंत ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे हटाने के लिए सक्रिय हो रहे थे. रांची के सीनियर एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी छठ व्रतियों के लौटने तक इलाके का भ्रमण करते रहे.

राजधानी में सबसे अधिक सुरक्षा

शाम के समय राजधानी के छठ घाटों में हजारों की भीड़ उमड़ी थी ऐसे में राजधानी में सबसे ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की गई थी. रांची में जेपीए हजारीबाग से 40 प्रशिक्षु दरोगा, जंगलवार फेयर स्कूल से 300 प्रशिक्षु लाठीबल, जैप 10 से 100 प्रशिक्षु लाठीबल, जैप 2 से रैप की एक कंपनी, एक आसू गैस का दस्ता तैनात किया गया था. एनडीआरएफ और पुलिस की टीम को सभी छठ घाटों पर सुबह 3 बजे से ही तैनात रहने का आदेश दिया गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि महापर्व का पहला दिन शांतिपूर्ण तरीके से बीता है उम्मीद है कि महा पर्व का समापन भी बेहद शांतिपूर्ण वातावरण में होगा.

Last Updated :Nov 10, 2021, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details