ETV Bharat / state

Chhath puja 2021: विधायक अंबा प्रसाद ने लगाई झाड़ू, छठ मार्ग की सफाई में बच्चों ने भी किया सहयोग

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 7:04 PM IST

Chhath puja 2021
विधायक अंबा प्रसाद ने लगाई झाड़ू

लोक आस्था के महापर्व को लेकर स्केटिंग का प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों ने छठ मार्ग की साफ-सफाई की. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने भी बच्चों का सहयोग किया.

हजारीबाग: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath puja 2021) में अपना योगदान देने के लिए हर व्यक्ति हर संभव कोशिश करता है. इस पुण्य काम में अक्सर सड़क-नदी तालाब की सफाई करने में लोग श्रमदान देते हैं. इससे प्रेरणा लेकर स्कूली छात्रों ने सड़क पर झाड़ू लगाई. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भी इस दौरान झाड़ू लगाई.

ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: दुमका में घाटों पर छठ व्रतियों का पहुंचना शुरू, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

बता दें कि हजारीबाग झील परिसर में प्रत्येक दिन स्कूली बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है. आज वहीं बच्चों ने झील परिसर और उसके आसपास सफाई अभियान चलाया. स्केटिंग शूज पहने बच्चे झाड़ू लगाते चल रहे थे. बच्चों ने स्केटिंग शू पहनकर परिसर में झाड़ू लगाई. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने. अंबा प्रसाद ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सड़क पर झाड़ू लगाई. स्केटिंग करते बच्चों के झाड़ू लगाने के दृश्य को परिजनों ने अपने कैमरे में कैद किया.

देखें पूरी खबर

बच्चों के परिजनों ने दृश्य को कैमरे में किया कैद

पिछले 2 साल से हजारीबाग स्केटिंग एकेडमी के बच्चे स्केटिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं. कोच अकरम खान इन्हें ट्रेंड भी कर रहे हैं. सफाई कार्यक्रम पर बच्चे और उनके कोच ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसे देख हुए हम लोग सफाई कर रहे हैं.

Last Updated :Nov 10, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.