झारखंड

jharkhand

साल 2021 में जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने की तैयारी, जानिए पुलिस ने क्या रणनीति बनाई है ?

By

Published : Jan 1, 2021, 2:22 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 4:54 AM IST

जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने की तैयारी की जा रही है. जिला पुलिस प्रशासन आने वाला नया साल 2021 में जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसे लेकर जिला पुलिस प्रशासन में अपनी रणनीति भी तैयार कर ली है.

preparations to take action against cyber crime in Jamtara
पुलिस अधीक्षक जामताड़ा

जामताड़ाः जिला पुलिस प्रशासन आने वाला नया साल 2021 में जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसे लेकर जिला पुलिस प्रशासन में अपनी रणनीति भी तैयार कर ली है. 2021 नया साल में जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन ने जामताड़ा को पूर्ण रूप से साइबर अपराध मुक्त जामताड़ा बनाने का संकल्प लिया है. साल 2021 में जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन साइबर अपराध के लगे बदनुमा दाग और कलंक को मिटाने का काम पुलिस करेगी.

देखें पूरी खबर
पुलिस कप्तान ने साइबर अपराध मुक्त बनाने को लेकर बनाई रणनीतिसाल 2021 में जामताड़ा जिला को साइबर अपराध मुक्त बनाने को लेकर जामताड़ा जिला के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने रणनीति भी तैयार कर ली है. इसके तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही तेज किया जाएगी. साथ ही समाज में लोगों के बीच पुलिस और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा. साथ ही साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों को समाज में मुख्यधारा से जोड़ने का भी काम किया जाएगा. ताकि साइबर अपराध से मुख्यधारा में लौटे और मुख्यधारा से जुड़ कर अपने रोजगार से जुड़कर रोजी रोजगार सके.सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर विशेष सतर्कता और सुरक्षा की व्यवस्थासाल 2021 में जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में कमी हो और सड़क दुर्घटना में हो रहे लोगों की मौत में कमी है. इसे लेकर पुलिस विशेष सतर्कता अभियान भी चलाएगी और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम भी करेगी. जिससे जिला में सड़क दुर्घटना में कमी आए और सड़क दुर्घटना को लेकर और असमय लोग जो काल के मुंह में समा जाते हैं उसमें कमी लाई जा सके.साल 2020 जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन के लिए रहा चुनौती भरासाल 2020 जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन के लिए काफी चुनौती भरा साल रहा. कोरोना महामारी की वजह से पुलिसकर्मियों को पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना वारियर्स के रूप में काम करना पड़ा. पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी जहां कोरोना महामारी संकट से जूझते रहे वहीं काम करने से भी पीछे नहीं हटे.साल 2020 में पूरा जिला में 988 आपराधिक मामला हुआ दर्ज साल 2020 साल में पूरा जिला में कुल 988 आपराधिक मामला दर्ज हुआ. जिसमें अधिकतर भूमि संबंधी विवाद और छोटे-मोटे घटना के मामले दर्ज हुए. छिटपुट आपराधिक घटना लूट-छिनतई की घटना घटी. जिसका पुलिस उद्भेदन करने में सफल रही. पूरे 2020 साल में महिला उत्पीड़न से संबंधित 16 मामले दर्ज हुए जिसका पुलिस निष्पादन करने में सफल रही.

इसे भी पढ़ें- साल के अंतिम दिन भी देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार


68 सड़क दुर्घटना में करीब 42 लोगों की गई जान
साल 2020 में पूरे जामताड़ा जिला में सड़क दुर्घटना में लगभग 42 लोगों की जान जा चुकी है. लगभग 68 सड़क दुर्घटना के मामला सामने आया हैं. जिसका की विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया गया है.

2020 में 160 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार
साल 2020 में जिला पुलिस प्रशासन ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें कुल 160 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेजा गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 12,00,000 रुपए नकद बरामद की, इसके अलावा फोर व्हीलर टू व्हीलर संपत्ति भी जब्त की.

Last Updated :Jan 1, 2021, 4:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details