झारखंड

jharkhand

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए हजारीबाग के छात्रः ईटीवी भारत से साझा किया अनुभव

By

Published : Feb 5, 2022, 11:10 PM IST

हजारीबाग के छात्रों ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया. ये पूरे जिला के लिए गर्व की बात है. गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दो छात्र एवं एक छात्रा स्वयंसेवक का चयन अंतिम रूप से राजधानी दिल्ली के राजपथ में 26 जनवरी पर होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ था. गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के बाद हजारीबाग लौटे छात्रों ने ईटीवी भारत के साथ अपने अनुभव साझा किए.

hazaribag-students-share-experience-with-etv-bharat-of-participating-in-republic-day-parade
हजारीबाग के छात्र

हजारीबागः युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के 2 छात्र स्वयंसेवक एवं 1 छात्रा स्वयंसेवक का चयन अंतिम रूप से राजधानी दिल्ली के राजपथ में 26 जनवरी पर होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ था. तीनों छात्र परेड में हिस्सा लेने के बाद हजारीबाग वापस लौटे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह हमारे जीवन का सबसे अनमोल यादगार पलों में एक है.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगे झारखंड के बच्चेः हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तीन छात्रों का हुआ चयन

हजारीबाग के छात्रों ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि तीन छात्र इस विश्वविद्यालय के गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर परेड में हिस्सा लिया. परेड में हिस्सा लेने के बाद सभी हजारीबाग अपने घर लौटे हैं. घर आने के बाद उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए बेहद यादगार पल है. 26 जनवरी के अवसर पर आम जनता उस पथ पर नहीं चलता है बल्कि वही चलते हैं जिन्होंने समाज और देश के लिए कुछ किया हो. ऐसे में उनको मौका मिला और इससे वो काफी खुश हैं. संत कोलंबस महाविद्यालय हजारीबाग के सुजीत हाजरा, रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के अंकित अग्रवाल एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की ज्योति जारीका शामिल हैं. इस दौरान एनएसएस के सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति से पुरस्कृत अनामिका गोप भी छात्रों को उत्साहित करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने कहा कि एनएसएस का हिस्सा बना खुद में ही गौरव की बात है.

जानकारी देते संवाददाता

गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले छात्र सुजीत हाजरा ने बताया कि राजपथ पर चलने का सुनहरा सपना सच करने के लिए सभी स्वयंसेवकों को परेड और सांस्कृतिक गतिविधियों पर ध्यान देने के साथ-साथ समाज सेवा से जुड़कर अपने व्यक्तित्व को निरंतर निखारते रहना चाहिए. अंकित अग्रवाल ने सभी स्वयंसेवकों को स्वयं में विश्वास और कभी ना रुकने वाले प्रयास के जज्बे को साथ लिए आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया. ज्योति जारिका ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे अंदर एकता, एकाग्रता, आपसी सहयोग का भाव, एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल, नेतृत्व क्षमता का विकास करता है.इससे जुड़ने के बाद कोई भी छात्र साधारण छात्र नहीं रह जाता है.

एनएसएस के सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति से पुरस्कृत अनामिका गोप

महाविद्यालय स्तरीय चयन शिविर, विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर, राज्य स्तरीय चयन शिविर, पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर जैसे पड़ाव को पार करने के बाद पूरे झारखंड से सिर्फ चार स्वयंसेवकों का चयन हुआ है. दौड़, परेड, सांस्कृतिक गतिविधि, अनुशासन, साक्षात्कार, नियमित गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता, विशेष शिविर में सक्रिय सहभागिता एवं अन्य गतिविधियों आधार पर उक्त छात्रों का चयन किया गया था, जिसमें से तीन छात्र हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ही थे. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जॉनी रूफीना तिर्की ने कहा कि हमारे पास ऐसे स्वयंसेवक है जो अपने साथ-साथ भावी पीढ़ी को भी तैयार करते हैं. जिसके कारण गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय से अधिकतम स्वयंसेवक चयनित होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details