झारखंड

jharkhand

पुलिस ने पकड़ा 208 किलो गांजा, 20 लाख रुपया है कीमत

By

Published : Nov 7, 2021, 7:26 PM IST

गुमला पुलिस ने 20 लाख रुपया का 208 किलो गांजा पकड़ा है. इस कार्रवाई में कार का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया.

police-caught-208-kg-ganja-worth-20-lakh-rupees-in-gumla
208 किलो गांजा

गुमलाः जिला पुलिस को छापेमारी अभियान के सफलता हाथ लगी. पालकोट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद कर सफलता पायी है. पुलिस ने एक कार में लदा 208 किलो गांजा (जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए) जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा मिला, गिरिडीह में लावारिस बैग से हुआ बरामद

पालकोट पुलिस ने रविवार को सुबह लगभग चार बजे एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान के तहत गुमला की ओर से आ रही एक सिल्वर कलर की बोलेरो (नंबर WB-52J-1344) को रोकने का इशारा किया. पुलिस बल को देखकर चालक गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया तभी ड्यूटी में तैनात पुअनि सह थाना प्रभारी राहुल कुमार झा सशस्त्र बल के साथ गाड़ी का पीछा किया गया. पुलिस को आता देख गाड़ी चालक और एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला.


पुलिस की ओर से गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें कुल 17 बैग गांजा से भरा पैकेट बरामद किया गया. जिसका कुल वजन करीब 208 किलो है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है. इस संबंध में पालकोट थाना परिसर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसिया एसडीपीओ विकास आंनद लागुरी ने बताया कि पुलिस ने बोलेरो सहित 17 बैग गांजा जब्त किया है. जिसका वजन 208 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपया है.

इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी राहुल कुमार झा, एसआई संजीत कुमार दुबे, महिला एसआई सुमीता सिंह, एएसआई हरिशंकर राय के साथ सशस्त्र बल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details