ETV Bharat / state

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा मिला, गिरिडीह में लावारिस बैग से हुआ बरामद

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. यह गांजा ट्रेन में लावारिस सा दिखाई दे रहे दो बैग में रखे थे.बरामद गांजे का वजन लगभग 34 किलो है और बाजार में इसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बताई जा रही है.

ganja in Purushottam Express found in Huge quantity
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा मिला

बगोदर, गिरिडीह: नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. यह गांजा ट्रेन में लावारिस सा दिखाई दे रहे दो बैग में रखे थे. गिरिडीह जिले के हजारीबाग रोड रेलवे पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर इसे जब्त कर लिया. बरामद गांजे का वजन लगभग 34 किलो है और बाजार में इसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-दो ईरानी नागरिकों सहित चार ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये का गांजा भी बरामद

मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की ओर से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एस 9 कोच की बर्थ नम्बर 53 के नीचे से लावारिस हालत में 34 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख के करीब है. आरपीएफ निरीक्षक और प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (2801 अप) में चल रही टास्क टीम के प्रभारी मोहम्मद साकिब आलम की ओर से बताया गया कि गाड़ी के स्लीपर कोच 9 के बर्थ नंबर 53 में लावारिस हालत में दो बैग पड़े हैं.

देखें खबर

सूचना पर स्टाफ हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचा. यहां पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 2 मिनट के लिए आपातकाल में रोका गया. वहीं स्लीपर कोच 9 के बर्थ नंबर 53 के नीचे से दो बड़े बड़े ट्रॉली बैग बरामद किए गए. इस बैग के बारे में अगल-बगल के यात्री भी कुछ नहीं बता सके. इस पर आरपीएफ ने दोनों लावारिस बैग जिसे चेन से ताला लगाकर रखा गया था उसे जब्त कर लिया. टीम ने कटर मशीन से चेन काटी और उसे टीआई ऑफिस ले गए. यहां बैग खोलकर जांच की तो अलग-अलग पैकेट में रखा 34 किलो गांजा मिला.

पुलिस का यह अनुमान

पंकज कुमार ने बताया कि बरामद गांजे को जीआरपी गोमो को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा जाएगा. साथ ही बताया कि जिस सीट के नीचे लवारिस हालत में अवैध गांजा बरामद हुआ है उस सीट की बुकिंग भुवनेश्वर स्टेशन से बोकारो स्टेशन के लिए थी ऐसा लगता है कि आरपीएफ की सघन चेकिंग अभियान को देखकर तस्कर बैग छोड़कर किसी स्टेशन पर उतर गया.

Last Updated : Oct 12, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.