झारखंड

jharkhand

गुमला में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल के पास मिला प्रतिबंधित मांस, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 11, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 2:33 PM IST

गुमला में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद प्रशासन जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कही है.

MEAT FOUND AT RELIGIOUS PLACE IN GUMLA
MEAT FOUND AT RELIGIOUS PLACE IN GUMLA

गुमला: झारखंड में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की असमाजिक तत्वों के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है. लोहरदगा में लगातार दो दिनों तक धार्मिक स्थान के पास मांस मिलने के बाद ऐसी ही घटना गुमला डुमरी थाना क्षेत्र के टांगीनाथ धाम के पास सामने आया है. टांगीनाथ धाम से लगभग एक किलोमीटर दूर पहाड़ पर प्रतिबंधित जानवर को काटने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. डुमरी थाना प्रभारी मनीष कुमार, चैनपुर एसडीपीओ सिरिल मरांडी, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, बीडीओ एकता वर्मा, सीओ शिवपूजन तिवारी, चैनपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते दिखे.

ये भी पढ़ें:- लोहरदगा में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की साजिश, धार्मिक स्थल पर फेंका गया मांस, पुलिस ने शांत कराया मामला

घटना स्थल के पास मिला प्रतिबंधित मांस: पुलिस को घटना स्थल पर हड्डी का टुकड़ा, सुखा हुआ चमड़ा, सिर की हड्डी और कटा हुआ मांस मिला है. पुलिस के अनुसार घटना को दो से तीन दिन पहले अंजाम दिया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ के ऊपर शिवलिंग है जिसके आस पास इस तरह के घटना सही नहीं है. प्रशासन इस तरह की वारदातों पर तुरंत रोक लगाए. बाबा टांगीनाथ सामिति और हिन्दू संगठन के लोगों ने इस घटना की निंदा की है.

देखें पूरी खबर

दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा:इस संबंध में चैनपुर एसडीओ प्रीति किस्कू ने कहा कि अनुसंधान किया जा रहा है. घटना में जो भी शामिल है उनपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं टांगीनाथ धाम समिति को प्रशासन ने वीडियो वायरल नहीं करने के लिए कहा है. एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने कहा की मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 11, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details