ETV Bharat / state

लोहरदगा में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की साजिश, धार्मिक स्थल पर फेंका गया मांस, पुलिस ने शांत कराया मामला

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:15 PM IST

लोहरदगा में धार्मिक स्थल पर मांस फेंकने के बाद तनाव फैल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए शहर को सांप्रदायिकता की आग में झुलसने से बचा लिया. दोनों समुदायों के लोगों ने धार्मिक स्थल की साफ सफाई कर सदभाव परिचय दिया है.

meat-found-at-religious-place-tension-increased-in-lohardaga
लोहरदगा में सांप्रदायिक सदभाव

लोहरदगा: असामाजिक तत्वों के द्वारा देश के माहौल को लगातार खराब करने की कोशिश की जा रही है. ऐसा ही एक मामला लोहरदगा से सामने आया है जहां एक धार्मिक स्थल पर शरारती तत्वों ने मांस फेंक दिया. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव और अवर निरीक्षक पंकज शर्मा ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. शहर के गणमान्य लोगों ने भी माहौल को शांत करने में पुलिस की मदद की.

ये भी पढ़ें:- लोहरदगा में CAA का समर्थन कर रहे लोगों पर पत्थरबाजी, जमकर बवाल, लगा कर्फ्यू

सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश: खबर के अनुसार में लोहरदगा में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. सुबह पूजा अर्चना के लिए भक्त जब पहुंचे तो मांस को देखा. घटना की सूचना जल्द ही पूरे गांव में फैल गई. दोनों समुदाय के लोग जमा होने लगे. विवाद को बढ़ता देख शहर की पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और शहर को एक बार फिर से सांप्रदायिकता की आग में झुलसने से बचा लिया. बाद में दोनों समुदाय के लोगों के द्वारा धार्मिक स्थल के पास साफ सफाई की गई.

बेहद संवेदनशील है लोहरदगा: सांप्रदायिक हिंसा को लेकर लोहरदगा जिला को बेहद संवेदनशील माना जाता है. यहां इससे पहले कई बार हिंसा की आग भड़क चुकी है. एक बार असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की जिसे समय रहते संभाल लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.