झारखंड

jharkhand

गिरिडीह में दो नक्सली गिरफ्तार, कुख्यात कृष्णा हांसदा के दस्ते का था सदस्य

By

Published : Feb 2, 2022, 9:08 AM IST

गिरिडीह में नक्सली वारदात पर पुलिस लगातार अंकुश लगाने की कोशिश में अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिले के पारसनाथ इलाके से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को कुख्यात नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते का मेंबर बताया जा रहा है. दोनों कृष्णा के इशारे पर लेवी वसूलने के काम में लगा हुआ था.

Naxalite arrested in Giridih
गिरिडीह में नक्सली गिरफ्तार

गिरिडीह:जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान चल रहा है. पिछले 10 दिनों के अंदर 4 नक्सली वारदात के बाद गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ दबिश बढ़ाया जा रहा है. एसपी अमित रेणु के आदेश के बाद गिरिडीह पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढे़ं- Naxalites in Giridih: नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टॉवर, टॉप कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का किया विरोध

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता

गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान के बाद पुलिस को कई सफलता मिली है. 26 जनवरी को जहां नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करनेवाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इसके फौरन बाद 27-28 जनवरी को हथियार के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया. ये तीन लोग नक्सली कृष्णा दस्ते के सदस्य थे. इन तीनों को रविवार की रात को ही जेल भेजा गया था. अब गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को पुनः सफलता मिली है. इस बार पारसनाथ की तराई वाले इलाके से दो नक्सलियों को पकड़ा गया हैं.

भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

गिरिडीह में जिन नक्सलियों की गिरफ्तारी की गईं है वे भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य बताये जा रहे हैं. कहा जा रहा है की दोनों कुख्यात नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते के मेंबर हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है. पुलिस मामले पर कुछ जानकारी देने से परहेज कर रही है. दोनों को मधुबन थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. एक पीरटांड के भारती चलकरी का है तो दूसरा मधुबन थाना इलाके का ही रहनेवाला है. यह भी कहा जा रहा है की दोनों कृष्णा के इशारे पर लेवी वसूलने का काम करता था.

लेवी की मांग करने वाला गिरफ्तार
दूसरी तरफ तिसरी इलाके में ठेकेदार को पर्चा देकर लेवी की मांग करनेवाला व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है. जिनकी गिरफ्तारी की गईं है उसका नाम उपेंद्र यादव है. यह बताया गया कि खटपोंक में एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिनके संवेदक से लेवी कि मांग की गई थी. उपेंद्र से पूछताछ में पता चला की इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता बिहार का पंकज है. पंकज को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details