झारखंड

jharkhand

सर्दी का सितमः गिरिडीह के बगोदर स्थित हेसला मध्य विधालय में ठंड से छात्र बेहोश

By

Published : Jan 7, 2023, 6:49 AM IST

बच्चों पर ठंड का प्रभाव प्रतिकूल पड़ता है, इसलिए झारखंड में ठंड को देखते हुए सरकार ने पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल को बंद कर दिया है. लेकिन इस ठंड से गिरिडीह में एक छठी क्लास का छात्र ठंड से बेहोश होकर गिर गया (Student fainted due to cold in Giridih). ये पूरी घटना बगोदर के हेसला मध्य विधालय का है.

Hesla Middle School Student fainted due to cold in Giridih
गिरिडीह में बगोदर के हेसला मध्य विधालय का छात्र ठंड से बेहोश हो गया

बगोदर,गिरिडीह: जिला में बगोदर के हेसला मध्य विधालय का छात्र ठंड से बेहोश हो गया (Student fainted due to cold in Giridih). शुक्रवार को स्कूल के दौरान हुए इस वाकये से पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्कूल की टीचर्स ने आग जलाकर और बच्चे की दोनों हथेलियों में तेल की मालिश करने पर बच्चे की हालत में सुधार आया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather: झारखंड में कुहासा से राहत नहीं, कपकपाती ठंड में अलाव बना सहारा

गिरिडीह में ठंड का प्रकोप जारी (Cold in Giridih) है, भले ही शुक्रवार को मौसम साफ रहा लेकिन हवा में कनकनी जारी है. खासकर सुबह और शाम में ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को 9 जनवरी तक भले ही बंद कर दिया गया हो. लेकिन उससे ऊपर क्लास के बच्चों को इस ठंड में भी स्कूल जाना पड़ रहा है.

बगोदर के हेसला मध्य विधालय के छठी क्लास का एक छात्र को शुक्रवार को चक्कर आ गया और फिर वह क्लास के दौरान बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद स्कूल में कुछ पल के लिए अफरातफरी मच गई. इसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं ने आग जलाकर छात्र को सेंका और उसकी हथेलियों में तेल से मालिश की गई, जिससे लगभग दस मिनट बाद उसकी स्थिति में सुधार आया. छठी क्लास के छात्र इसराफिल अंसारी का इस दौरान नाक से खून भी निकल रहा था. इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन ने ठंड के प्रभाव के कारण छात्र के बेहोश होने की संभावना जताई है.

प्रदेश में जारी है सर्दी का सितमः झारखंड में ठंड का प्रकोप जारी (Cold in Jharkhand) है. आगामी चार दिनों में तापमान में लगभग डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पूरा राज्य कोहरे में लिपटा है. सुबह 11 बजे तक भी सूरज नहीं निकल रहा है. इसके साथ ही पश्चिमी दिशा से आ रही ठंडी हवा ने प्रदेश में कनकनी बढ़ा दी है. शाम ढलते ही ठंडी हवा चलने लगती है और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगती है. इस बढ़ती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details