झारखंड

jharkhand

पंचायत चुनाव 2022: जमशेदपुर के तीन प्रखंड में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : May 24, 2022, 11:10 AM IST

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम, पटमदा और पोटका में सुबह 7 बजे से से मतदान जारी है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं.

Panchayat election in Jamshedpur
Panchayat election in Jamshedpur

जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के तीसरे चरण का मतदान पूर्वी सिंहभूम जिला के तीन प्रखंडों बोड़ाम, पटमदा और पोटका में सुबह 7 बजे से जारी है. तीनों प्रखंड में कुल 707 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 2 लाख 69 हजार 482 मतदाता मतदान करेंगे. जिला में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022ः गढ़वा में तीसरे चरण का मतदान शुरू, वोटरों में उत्साह

डीसी और एसएसपी कर रहे मॉनिटरिंग: पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ की दो टुकड़ी और झारखंड जगुआर की दो टुकड़ी तैनात की गई है. पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव और जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन तीनों प्रखंड में मतदान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुबह सात बजे से पहले ही ग्रामीण मतदान के लिए मतदान केंद्र में पहुंच चुके थे. पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है.

देखें पूरी खबर


मतदाताओं की संख्या: बता दें कि पोटका के 34, बोड़ाम के 12 और पटमदा के 15 पंचायत के मतदाता मतदान कर रहे हैं. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए बोड़ाम में 139, पटमदा में 167 और पोटका में 401 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तीनों प्रखंड में मतदाता की बात करें तो, पोटका में 77431 महिला मतदाता, 151629 पुरूष मतदाता व 1 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं बोड़ाम में 26502 महिला मतदाता व 53029 पुरुष मतदाता हैं. जबकि पटमदा में 32369 महिला मतदाता और 64824 पुरुष मतदाता है.

कहां कितने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील वोटिंग सेंटर:मतदान केंद्रों के दो कैटेगरी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील वोटिंग संटर हैं. पोटका में 246 संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. पटमदा में 68 संवेदनशील और 75 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वहीं बोड़ाम में 49 संवेदनशील और 67 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details