झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर: राजस्व संग्रहण को लेकर हुई समीक्षा बैठक, दिए गए कई दिशा-निर्देश

By

Published : Feb 23, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 1:37 PM IST

राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव और राजस्व बोर्ड के सदस्य अमरेंद्र प्रताप सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने राजस्व संग्रहण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की.

review meeting for revenue collection in jamshedpur
राजस्व संग्रहण समीक्षा बैठक

जमशेदपुर: राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव सह राजस्व बोर्ड के सदस्य अमरेन्द्र प्रताप सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे. वे सर्किट हाउस में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलो के उपायुक्त के साथ राजस्व संग्रहण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

राजस्व संग्रहण समीक्षा बैठक

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का बढ़ता जनाधार, युवाओं ने थामा प्रोफेशनल्स कांग्रेस दामन

कोविड-19 के कारण रूके कार्यो में आएगी तेजी

इस सबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर मुख्य सचिव सह राजस्व बोर्ड के सदस्य अमरेन्द्र प्रताप सिंह नें बताया कि इस बैठक में मुख्यतः राजस्व संग्रह और सर्टिफिकेट केस निष्पादन की दिशा में गति लाने के लिए निर्देश दिए गये हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इसके अलावा जो 10-10 डिफॉल्टर हैं, उन सभी को संबंधित सर्टिफिकेट ऑफिसर चिंहित करें और मामलों का निष्पादन करें. साथ ही ऐसे मामले जिस के निष्पादन में कोई कानूनी बाध्यता है उसकी सूची बनाकर राज्य सरकार को भेजें ताकि ऐसे मामलों के लिए विशेष दिशा निर्देश दिया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा है कि कोर्ट केस की सुनवाई कोविड-19 के कारण थोड़ी धीमी हो गई थी. तो सभी संबंधित पदाधिकारी कोर्ट केस का जल्द से जल्द निष्पादन करें ताकि लोगों को असुविधा कम हो.


जिले केआयुक्त,उपायुक्त संग कई पदाधिकारी रहे मौजूद


साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के देय भुगतान, निलंबित पदाधिकारियों,कर्मचारियों के त्वरित विभागीय कार्रवाई का भी निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में कुछ ऐसे मामले हैं जिसमें गलत पते पर लोगों नें निबंधन करा लिया है, जिसके कारण नोटिस देने पर लोग उपलब्ध नही होते हैं. उन्होंने बताया कि तीनों जिलों के उपायुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि वैसे मामलों की सूची बनाकर उन्हें और परिवहन सचिव को भेजें ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.
बैठक में कोल्हान आयुक्त मनीष रंजन, पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार, पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त सह सरायकेला खरसावा जिले के प्रभारी उपायुक्त अरवा राजकमल ,धालभूम एसडीएम, डीआरडीए के निदेशक जिला परिवहन पदाधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी सहित तीनो जिले के महत्वपूर्ण अधिकारी बैठक में मौजूद थे.


Last Updated :Feb 23, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details