झारखंड

jharkhand

Crime News Jamshedpur: मोबाइल चोर की पिटाई, यात्रियों ने युवक को पकड़ा रंगेहाथ

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 3:56 PM IST

जमशेदपुर में युवक की पिटाई हुई है. यात्रियों ने चाईबासा बस स्टैंड में चोरी के आरोप में पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को थाना ले गयी. ये पूरा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है.

Youth thrashed for mobile theft in Jamshedpur
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में चाईबासा बस स्टैंड के पास यात्रियों का सामान चोरी करते चोरों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद लोगों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. मामले में पुलिस ने बताया कि चोर के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- युवक की पिटाई के बाद आदिवासी समाज आक्रोशित, बस पड़ाव किया जाम, दुकानों को कराया बंद, टिकट काउंटर में तोड़फोड़

बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन के आउट गेट के पास चाईबासा बस स्टैंड में यात्रियों का सामान चोरी करते देख चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा. इसके बाद यात्रियों ने मिलकर जमकर उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान दो चोर भागने किसी तरह भीड़ से बचकर भागने में सफल रहे जबकि एक चोर को लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसकी पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. चोर के पास से यात्री का चोरी किया गया कीमती मोबाइल बरामद हुआ है.

बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ थी. इस दौरान तीन की संख्या में चोर भीड़ में शामिल हुए और यात्रियों का सामान चोरी कर रहे थे. वहां मौजूद स्थानीय लोगों की नजर उन चोरों पर पड़ी और वे चोर चोर कहकर शोर मचाने लगे शोर मचाने लगे. इस पर तीन चोर में दो चोर भागने में सफल रहे जबकि एक चोर को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई कर दी.

इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस के वहां पहुंचे ही लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. बागबेड़ा एएसआई एसके सिंह ने बताया कि चोर के पास से यात्री का चोरी किया गया कीमती मोबाइल बरामद हुआ है जबकि उसके दो साथी बाकी का सामान लेकर फरार हो गए हैं. पूछताछ में पता चला है कि तीनों चोर बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाके में समान की चोरी किया करते थे. इधर पुलिस पकड़े गए चोर को पड़कर थाना ले आई है और उससे पूछताछ कर रही है.

Last Updated :Aug 22, 2023, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details