झारखंड

jharkhand

दुमका: व्यवसायी से छिनतई करना अपराधियों को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, फिर किया पुलिस के हवाले

By

Published : Aug 2, 2023, 8:08 PM IST

दुमका में व्यवसायी छिनतई करने वाले अपराधियों पर टूट पड़ा. जिसके बाद अपराधियों को भागना पड़ा. वहीं दो अपराधी भागने के दौरान ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें वीडियो

दुमका: जिले में छिनतई करने वाले अपराधियों को मुंह की खानी पड़ी. लाखों रुपए छीनने पहुंचे अपराधियों को व्यवसायी के साहस के आगे झुकना पड़ा. व्यवसायी का साहस देख तीन अपराधी भाग गए. वहीं बाकि अपराधियों की लोगों ने पिटाई कर दी. फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मामला झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है.

यह भी पढ़ें:Crime News Dhanbad: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से छिनतई, सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार

क्या है पूरा मामला:सरैयाहाट मुख्य चौक के पास स्कॉर्पियो सवार पांच अपराधी कोठिया के युवक रौशन शर्मा के पीछे घात लगाए बैठे हुए थे. युवा व्यवसायी रौशन शर्मा बैंक से पैसे निकालकर अपने गांव जा रहे थे. उनके पास करीब एक लाख 65 हजार रुपए नगद था. अपराधियों ने उनसे पैसे छीनने की कोशिश की. लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाते हुए स्कॉर्पियो के चालक पर हमला कर दिया. पकड़े जाने के भय से वाहन छोड़कर दो अपराधी छिपने के लिए भागने लगे. लेकिन बाजार में मौजूद ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी.

वहीं व्यवसायी रौशन के द्वारा हमला करने पर एक अपराधी ने रुपये का एक पैकेट उसपर फेंक दिया, उस पैकेट में 80 हजार रुपये थे. उसके बाद स्कॉर्पियो पर सवार तीन अपराधी फरार हो गये. ग्रामीणों ने जिन दो अपराधियों को पकड़ा, उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

पकड़े गये अपराधी भागलपुर के रहनेवाले:पुलिस गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जाने लगी तो पता चला कि गिरफ्तार अपराधी राहुल साह और सुनील कुमार दोनों भागलपुर के मिरजान हाट के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ अन्य अपराधी जो भागने में सफल हुए, वे भी भागलपुर तरफ के ही रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही पर सरैयाहाट थाना की पुलिस भागलपुर के लिए निकल चुकी है. जहां से इस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

वहीं व्यवसायी रौशन कुमार ने पुलिस को बताया कि वे किसी काम के लिए अपने घर से 80 हजार रुपए लेकर आए थे. उसके बाद उन्होंने 40 हजार रुपए एसबीआई एटीएम से निकाला और 45 हजार रूपए सेंट्रल बैंक से निकालकर एक दवा दुकान से कुछ दवा खरीदा. इसके बाद वे चौक की तरफ जाने लगे. इसी दौरान लूटेरों ने उनसे सारे रुपए छीन लिए और ये घटना घट गई.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर सरैयाहाट के थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि फिलहाल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश हो रही है. लेकिन पूरा मामला क्या है, इसकी जानकारी वे जांच के बाद ही दे सकते हैं. इसके लिए कल तक इंतजार करना होगा.

व्यवसायी रौशन कुमार की भूमिका भी संदिग्ध: वहीं सूत्रों की मानें तो यह लूट कांड का मामला नहीं होकर रुपये के लेनदेन का मामला हो सकता है. सूत्रों के अनुसार व्यवसायी रौशन ने अपराधियों के स्कॉर्पियो की चाभी निकाल ली थी पर जैसे ही 80 हजार रुपये का एक पैकेट अपराधियों ने रौशन पर फेंका तो उसने फौरन चाभी लौटा दी. यह माजरा लोगों की समझ में नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details