झारखंड

jharkhand

दुर्गा पूजा का खर्च निकालने के लिए शॉर्ट-कट! पांच दोस्तों ने डिलीवरी बॉय को लूटा, एक गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 7:04 AM IST

दुमका में डिलीवरी बॉय से लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. दो दिन बाद हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को शिकंजे में लिया है. दुर्गा पूजा का खर्चा निकालने के लिए पांच दोस्तों ने मिलकर इस लूटकांड को अंजाम दिया. ये पूरा मामला सरैयाहाट थाना क्षेत्र का है. Robbery revealed in Dumka

Loot in Dumka young man arrested in case of robbery from delivery boy
दुमका में डिलीवरी बॉय लूटकांड का खुलासा

दुमकाः जिला में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जियाजोर गांव में दो दिन पूर्व कूरियर सेवा के डिलीवरी बॉय सत्यम राउत से लूटपाट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जिस नितेश कुमार का मोबाइल डिलीवरी देने के लिए कूरियर बॉय सत्यम आया था, उसी नितेश ने लूट की साजिश रची थी. पांच दोस्तों ने दुर्गा पूजा का खर्चा निकालने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. इसमें एक आरोपी मुकेश उर्फ खेसारी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- दुमका में लगातार दूसरे दिन दिनदहाड़े लूट, अपराधियों ने कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर छीन लिए रुपए और सामान

क्या है पूरा मामलाः सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जियाजोर गांव में दो दिन पूर्व यानी 4 अक्टूबर को कूरियर सेवा के डिलीवरी बॉय सत्यम राउत से लूटपाट की गई थी. उससे चार नकाबपोश अपराधियों ने एक 33 हजार रुपये का नया मोबाइल फोन और लगभग आठ हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान लूट लिए थे. पुलिस ने दो दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल एक युवक मुकेश कुमार उर्फ खेसारी यादव (ग्राम- पतसर, थाना-सरैयाहाट) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने कूरियर कंपनी का बैग, टैब कवर, एक स्मार्ट फोन और कई अन्य सामान बरामद किया है. इस घटना के बाद एसपी ने जरमुंडी एरिया के एसडीपीओ अमोद सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.

दुर्गा पूजा का खर्चा निकालने के लिए अपनाया शार्ट-कट तरीकाः जानकारी के अनुसार लूट की वारदात का मास्टरमाइंड ऑनलाइन नितेश यादव ही है, जिसने एक मोबाइल ऑनलाइन ऑर्डर किया था. नितेश ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर लूटकांड को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार पैसे नहीं होने के बावजूद नितेश ने एक महंगा मोबाइल जिसकी कीमत 33 हजार रुपये थी, उसे ऑडर किया था.

वारदात के एक दिन पहले नितेश अपने चार अन्य साथियों के साथ जमकर शराब का सेवन किया. इस दौरान सब ने दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए पैसे के अभाव पर चर्चा की. इसी बीच नितेश ने अपने साथियों को बताया कि उसका मोबाइल फोन आने वाला है. डिलीवरी बॉय के पास बहुत सामान और रुपये होते हैं, उसे छीनकर वे लोग दुर्गा पूजा का खर्च निकाल सकते हैं. इसके बाद बुधवार 4 अक्टूबर को प्लान के तहत इस लूटकांड को अंजाम दिया गया. इन लड़कों ने मिलकर डिलीवरी बॉय से 33 हजार रुपये का फोन, 8 हजार नकद और अन्य सामान छीन लिया गया. किसी को शक न हो इसके लिए घटना के बाद नितेश डिलीवरी बॉय के पास जाकर मोबाइल की मांग भी की. पुलिस को शक इस बात से हुई कि नितेश ने डिलीवरी बॉय को ऐसी जगह पर रुकने बोला जो बिल्कुल सुनसान था, उसी समय पैदल ही चार नकाबपोशों वहां पहुंचे थे. लेकिन नितेश उसे अपने घर भी बुला सकता था, यही बात पुलिस जांच का अहम हिस्सा बनी. जिसके बाद इस लूटकांड का खुलासा हुआ.

क्या कहते हैं सरैयाहाट थाना प्रभारीः पूरे मामले पर सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि काफी योजनाबद्ध तरीके से इस लूटकांड को अंजाम दिया गया था. जिसका पुलिस के द्वारा पर्दाफाश किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है लेकिन साजिशकर्ता नितेश कुमार समेत अन्य तीनों अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details