झारखंड

jharkhand

Firing in Dhanbad: सिंदरी हर्ल के एचआर हेड के घर पर फायरिंग, जान से मारने की दी धमकी

By

Published : Jan 9, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 10:53 AM IST

HR Head Sindri Hurl vikrant kumar
सिंदरी हर्ल के एचआर हेड विक्रांत कुमार

धनबाद में अपराधियों ने फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना सिंदरी के रोहराबांध इलाके की है. अपराधियों ने सिंदरी हर्ल के एचआर हेड के आवास पर फायरिंग की (Firing at house of HR head of Sindri Hurl)और जान से मारने की थमकी दी.

धनबादः जिले में सिंदरी हर्ल के एचआर हेड विक्रांत कुमार के रोहड़ाबांध स्थित आवास संख्या डी 21 में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है(Firing at house of HR head of Sindri Hurl). अपरधियों ने तीन राउंड फायरिंग की है. घटना के बाद से दहशत का माहौल है. बाइक सवार अपराधी हर्ल हेड को ललकारते हुए जान मारने की धमकी देते रहे. घटना के समय हर्ल हेड अपने आवास में मौजूद नहीं थे. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद सिंदरी पुलिस मौके पर पहुंची. तीन खोखा पुलिस ने मौके से बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद के क्लिनि लैब में फायरिंग, गैंगस्टर ने कहा- जो बॉस की बात नहीं मानेगा, उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा

विक्रांत ने बताया कि पत्नी घर के बरामदे में बच्ची के साथ आग के पास बैठी थी. बाइक पर सवार दो युवक घर के दरवाजे पर पहुंचा और जोर से चिल्लाते हुए कहा विक्रांत बाहर निकालो. तुम्हें जान से मारने आये है. इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनते ही पत्नी और बच्ची बरामदे से घर के अंदर चली गई और दरवाजा बंद करने के बाद फोन पर घटना की सूचना दी. उन्होंने कहा कि फोन से घटना की सूचना सिंदरी थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की मदद से घर पहुंचा.

सूचना मिलने के बाद सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस को तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि सिंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. हर्ल प्रोजेक्ट की शुरुआत खाद की कमी को दूर करने के उद्देश्य से की गई है.

Last Updated :Jan 10, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details