ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग, दिग्गजों ने किया मतदान - Lok Sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 12:49 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:10 PM IST

VOTING IN JHARKHAND. लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी देखने को मिल रही है. आम और खास सभी इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. कोई भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहते है. आइए एक नजर डालते हैं किन दिग्गजों ने अपने मत का प्रयोग किया.

LOK SABHA ELECTION 2024
वोटिंग करने के बाद झारखंड के दिग्गजों की कोलाज तस्वीर (ETV BHARAT)

रांचीः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. आम और खास सभी वोटिंग कर रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. शहर से लेकर गांव तक मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद परिवार के साथ सीएम चंपाई सोरेन (ETV BHARAT)

सीएम चंपाई सोरेन ने की वोटिंग

सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव झिलिंगगोडा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान संख्या 220 में मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, बेटे सिमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों बहू भी मौजूद थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्यवासियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी के साथ (ETV BHARAT)

अर्जुन मुंडा ने डाला वोट

सरायकेला में खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां स्थित खेसारीसाई के प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 72 में पत्नी मीरा मुंडा के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर अर्जुन मुंडा काफी उत्साहित दिखे. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद इन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी संसदीय सीट से भाजपा को बढ़त मिलेगी, लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता सर्वोपरि है, लोग अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग कर बेहतर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद कालीचरण मुंडा (ETV BHARAT)

कालीचरण मुंडा ने की वोटिंग

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी कालीचरण मुंडा सुबह पौने नौ बजे अपने घर से वोट देने माहिल स्थित बूथ संख्या 220 पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में वोटर लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे. उसी लाइन में कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी लग गए. काफी देर लाइन में खड़े रहने के बाद अपना मत डाले और परिवार संग बूथ से निकल गए.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद समीर उरांव (ETV BHARAT)

समीर उरांव किया मतदान

लोहरदगा से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने बिशुनपुर गुमला में मतदान किया. वो बिशनपुर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 141 राज्यकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुर पर सुबह 8 बजे पहुंचे और वोटिंग की. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपना मतदान अवश्य करें. राष्ट्र हित एवं मजबूत सरकार के लिए वोट डाले.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद परिवार के साथ सुखदेव भगत (ETV BHARAT)

सुखदेव भगत ने की वोटिंग

लोहरदगा लोकसभा सीट कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. सुखदेव भगत ने नदिया हिंदू उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में पूरे परिवार के साथ पहुंचकर अपना वोट डाला. साथ ही उन्होंने जीत का दावा भी किया है. सुखदेव भगत ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा को लेकर इस बार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद जोबा मांझी (ETV BHARAT)

जोबा मांझी ने किया मतदान
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने सोमवार को मतदान किया. जोबा मांझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य विद्यालय के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय मांझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया. मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी (ETV BHARAT)

विधायक और पूर्व मंत्री ने किया मतदान

खूंटी लोकसभा सीट के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. अहले सुबह से ही सिमडेगा जिले के बूथ नंबर 126 सहित अन्य बूथों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी. इस बूथ पर कोलिबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मतदान किया. मतदान के बाद विधायक ने आमलोगों से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए सभी अपने-अपने घरों से निकलें और एक मजबूत सरकार के लिए मतदान अवश्य करें.

वहीं दूसरी ओर बूथ नंबर 149 पर पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने अपना मतदान किया. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें. क्योंकि समृद्ध और विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब सभी अपने मतों का जागरूकता के साथ प्रयोग करेंगे.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद धीरज साहू (ETV BHARAT)

पूर्व सांसद ने की वोटिंग

लोहरदगा में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी मतदान किया है. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के थाना टोली बालिका मध्य विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 279 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान करने के बाद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सभी मतदाताओं से उनकी यही अपील है कि वह राष्ट्रहित में मतदान करें और अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें. उन्होंने यहां पर देश के विकास को लेकर मतदान किया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
वोटिंग के बाद गीता कोड़ा और मधु कोड़ा (फोटो- ईटीवी भारत)

पद्मश्री सिमोन उरांव ने किया मतदान

रांची के बेड़ो प्रखंड के राजकीय मध्य विधालय बेड़ो बाजार टांड बूथ न 235 में जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव ने मतदान किया. पिछले एक वर्ष से लकवा ग्रस्त सिमोन को मतदान कराने निर्वाची पदाधिकारी सीओ प्रताप मिंज उनके घर से टोली में लेकर आये थे. सिमोन बाबा ने सभी से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की.

गीता कोड़ा ने भी किया मतदान

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने पत्नी गीता कोड़ा के साथ अपने गांव पाताहातु में मतदान किया. पाताहातु सिंहभूम लोकसभा सीट के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है. गीता कोड़ा बतौर भाजपा प्रत्याशी सिंहभूम सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनका सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी जोबा माझी से है. पूर्व सीएम मधु कोड़ा सिंहभूम से एक बार सांसद भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः

LOK SABHA ELECTION LIVE UPDATES: झारखंड में चार सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 27.40 फीसदी वोटिंग

सारंडा में नक्सलियों ने की वोटिंग बाधित करने की कोशिश, पेड़ काटकर सड़क किया जाम, बैनर लगाकर की चुनाव बहिष्कार की अपील

मतदान के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, कोलेबिरा विधायक और पूर्व मंत्री ने डाला वोट

Last Updated :May 13, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.