झारखंड

jharkhand

आईटी रेड पर बोले धनबाद सांसद गलत काम कर कोई बच नहीं पाएगा, गंगा दामोदर एक्सप्रेस से जनरल बोगी हटाने से हुए नाराज

By

Published : Nov 4, 2022, 11:11 PM IST

झारखंड के रसूखदारों पर आईटी रेड (IT Raid jharkhand) पर धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह (Dhanbad MP Pashupati Nath Singh) ने शुक्रवार को कहा कि गलत काम कर कोई बच नहीं पाएगा. इसी के साथ सांसद ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस से जनरल बोगी हटाने पर डीआरएम से मुलाकात कर नाराजगी जताई.

Dhanbad MP pashupati nath singh said on IT raid jharkhand
आईटी रेड पर बोले धनबाद सांसद गलत काम कर कोई बच नहीं पाएगा

धनबाद: सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने शुक्रवार को गंगा दामोदर एक्सप्रेस से जनरल बोगी को हटाए जाने के फैसले पर नाराजगी जताई. इसको लेकर सांसद पशुपतिनाथ सिंह (Dhanbad MP Pashupati Nath Singh)ने धनबाद डीआरएम से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने झारखंड के रसूखदारों के यहां आईटी रेड पर भी टिप्पणी की.

ये भी पढ़ें-झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड



गौरतलब है कि धनबाद से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस को रेलवे द्वारा जमशेदपुर (टाटा) से चलाने का निर्णय लिया गया है. जमशेदपुर से स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस धनबाद आएगी इसके बाद वही ट्रेन गंगा दामोदर एक्सप्रेस में मर्ज होकर धनबाद से पटना जाएगी. लेकिन धनबाद से पूर्व में खुलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस की एक जनरल बोगी को कम कर दिया गया है, जिसको लेकर धनबाद के लोगों में काफी आक्रोश है. इसी समस्या से अवगत कराने शुक्रवार धनबाद सांसद डीआरएम से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान डीआरएम ऑफिस में कर्मचारी के द्वारा सांसद से बैठने को कहा गया, जिसको लेकर धनबाद सांसद ने नाराजगी जाहिर की है.



धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस जो जमशेदपुर से आएगी, वह पहले से ही भरी रहेगी और धनबाद से जाने वाली ट्रेन में जनरल बोगी कम करने से धनबाद के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. यह बदलाव ठीक नहीं है, सांसद का कहना था कि पूर्व में ट्रेन जैसे चलाई जा रही थी. उसी तरह ट्रेन को चलाया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि धनबाद डीआरएम ने मामले को गंभीरता से लिया है और उन्होंने कहा है कि इस मामले पर वह जरूर विचार करेंगे.

धनबाद सांसद ने बताया कि धनबाद में लगभग 70% बिहार के लोग रहते हैं. पर्व त्योहार जैसे मौके पर खासकर छठ, दीपावली, दुर्गा पूजा, शादी विवाह के लग्न के समय में एकमात्र सहारा गंगादामोदर ही होती है. रेलवे को भी इस ट्रेन से कभी नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे में खासकर गरीब तबकों के लोग जनरल बोगी में सफर करते हैं, जनरल बोगी हटाने से उन्हें काफी परेशानी होगी.

धनबाद डीआरएम से पूर्ववत ट्रेन चलाने का सांसद ने आग्रह किया है. सांसद ने बताया कि धनबाद डीआरएम ने मामले पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी की छापेमारी को (IT Raid jharkhand) लेकर उन्होंने कहा कि संस्था को अपना काम करने देना चाहिए. संस्था के काम में लोगों को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई सोच रहा है कि वह गलत काम करके बच जाएंगे तो अब यह भारत में संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details